एटा। माननीय न्यायालय एवं अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) उत्तर प्रदेश व संभागीय परिवहन अधिकारी अलीगढ़ द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में दो पहिया वाहन विशेषकर राॅयल इनफील्ड जैसे वाहन में मोडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन हेमचंद्र गौतम द्वारा वर्कशाॅप/मोटर स्पेयर पार्ट्स विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया इसके साथ ही वहां मरम्मत के लिए खड़े वाहनों के साइलेंसर की जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार के वाहन में मोडिफाइड साइलेंसर लगा नहीं पाया गया साथ ही दुकानों में भी मोडिफाइड साइलेंसर नहीं पाए गए।
इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन हेमचंद्र गौतम ने मोटर स्पेयर पार्ट्स विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी किसी भी वाहन में मोडिफाइड साइलेंसर नहीं लगाया जाए साथ ही पुनः निरीक्षण किए जाने की बात की।
साथ ही सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि अगर किसी मोटर स्पेयर पार्ट्स विक्रेताओं द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर बेचने तथा मिस्त्री द्वारा वाहन में मोडिफाइड साइलेंसर लगाने की सूचना मिली तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
