शिक्षा बिन सब शून्य: प्रोफेसर सनिल कुमार
एटा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर सनिल कुमार कचहरी स्थित देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोधी महासभा जनपद एटा के चैंबर पर अधिवक्ताओं और महासभा के पदाधिकारी गणों से रूबरू हुए, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव जीवन में शिक्षा का बड़ा योगदान है शिक्षित व्यक्ति ही देश व समाज की सही सेवा कर सकता हैं। शिक्षा के बिना मानव जीवन शून्य है। इसलिए युवा नौजवानों को मेरा संदेश हैं फिर वो किसी भी जाति वर्ग का क्यों न हो,कि उसका शिक्षित होना बहुत जरूरी हैं। तभी वो अपने परिवार, समाज और जिला, प्रदेश,देश की सेवा कर सकता हैं। और शिक्षित नौजवान ही वक्त आने पर लोगों के हक के लिए क्रांति करने के लिए सक्षम होता है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना मुड़ता है। उन्होंने कहा कि एटा, कासगंज, फिरोजाबाद में एटा का बेटा देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट बिना स्वार्थ के ही लोगो के साथ आएदिन संघर्ष करते दिखता है समाज सेवा का काम करने वाले युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
अंत में उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने परिवार को लोगों को पहले तकनीकी शिक्षित करना चाहिए, क्योंकि 21 वी सदी अर्थ की सदी कहलाती है यहां अर्थ मानव जीवन की आवश्यकता बन गया है। इसलिए शिक्षा के साथ साथ अर्थ व्यवस्था सही करने पर भी ध्यान देना चाहिए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोधी महासभा जनपद एटा के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट, शैलेंद्र कुमार लोधी एडवोकेट,विकास मित्र एडवोकेट, रनवीर सिंह एडवोकेट, रमेश राजपूत प्रधान पति आदि ने उनको पतला पहनकर स्वागत किया।
शिक्षा बिन सब शून्य: प्रोफेसर सनिल कुमार
अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Leave a Comment
Leave a Comment
