पटना: राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार में चुनाव की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा छह नगर निकायों में आम चुनाव के साथ ही 51 नगर निकायों में उप चुनावों के कार्यक्रमों की डेट शनिवार को घोषित कर दी है।
28 जून को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग कराया जाएगा।
बता दें कि चुनाव वाले नगर निकाय क्षेत्रों एवं वार्डों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, 28 मई को अधिसूचना प्रकाशन के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि पांच जून तय की गई है।
छह जून से नौ जून तक नामांकन पत्रों की जांच
नामांकन पत्रों की जांच छह जून से नौ जून तक की जाएगी। उम्मीदवारों को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 से 12 जून तय की गई है। नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को 13 जून को चुनाव चिह्न मिलेगा। मतदान 28 जून को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा तथा मतगणना 30 जून को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।
मुख्य पार्षद समेत सभी वार्ड पार्षदों का चुनाव
आयोग द्वारा पटना जिले के खुसरूपुर, नौबतपुर और विक्रम, पूर्वी चंपारण जिले के नगर पंचायत मेहसी एवं पकड़ीदयाल, रोहतास जिले के नगर पंचायत कोचस में आम चुनाव कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार, इन छह नगर निकायों में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं सभी वार्ड पार्षदों का चुनाव होगा।
45 वार्ड पार्षदों के लिए उप चुनाव
इसके साथ ही 51 नगर निकाय क्षेत्रों में तीन निकायों में मुख्य पार्षद और तीन निकायों के उप मुख्य पार्षद सहित 45 वार्ड पार्षदों के लिए उप चुनाव कराया जाएगा। मुख्य पार्षद पद के लिए जहां उप चुनाव होना है उसमें नगर परिषद बांका, नगर पंचायत खिजरसराय एवं नगर पंचायत मैरवा शामिल है।
बता दें कि नगर परिषद बक्सर, नगर परिषद बोधगया और नगर पंचायत एकमा बाजार के उप मुख्य पार्षद पद के लिए उप चुनाव कराया जाना है। शेष अन्य नगर निकायों के वार्ड पार्षदों के खाली पदों पर उप चुनाव होगा।
