उत्तर प्रदेशएटा

एटा कचहरी रोड से हटवाया अतिक्रमण

एटा। शहर के व्यस्ततम मार्गों पर चलाया गया “अतिक्रमण मुक्त अभियान।” भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कचहरी रोड से हटवाया अतिक्रमण। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने कहा कानून तोड़ने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई।

“अतिक्रमण मुक्त अभियान” के तहत शहर के अतिव्यस्त मार्ग पर अतिक्रमण कर रहे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराया। अंबेडकर पार्क से शुरु हुए इस अभियान में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ऋषि मार्केट तक सड़क के किनारे अतिक्रमणकारियों से सड़क को खाली कराया गया। जो दुकान के आगे तिरपाल और बांस का घेरा लगाकर दुकान चला रहे थे उन्हें वहां से हटवाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने कहा कि सड़कों को अतिक्रमण की गिरफ्त में नहीं आने दिया जाएगा तथा यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी साथ ही कानून तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम वेदप्रिय आर्य, क्षेत्राधिकारी सदर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, पीटीओ अभिनव चौधरी, प्रभारी थाना कोतवाली नगर राजेश चौहान, प्रभारी यातायात अनिल वर्मा सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
Notifications preferences