एटा – थाना अवागढ़ पुलिस तथा क्राइम ब्रांच की इंटेलिजेंस विंग को मिली बड़ी सफलता, करीब 8 दिन पूर्व थाना अवागढ़ क्षेत्र में हुई 5 वर्षीय बालिका की हत्या की घटना का सफल अनावरण, दो अभियुक्त गिरफ्तार, फिरौती के लिए अगवा कर की गई थी बालिका की हत्या।*
*घटना-*
दिनांक 04.02.2022 को थाना अवागढ़ पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना अवागढ़ क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला रायान निवासी व्यापारी श्री प्रवीन गुप्ता की 5 वर्षीय बच्ची की किन्हीं अज्ञात लोगोें द्वारा हत्या कर शव रामप्यारी हॉस्पीटल के पास चक्की वाली कच्ची गली में फेंक दिया गया है। इस सूचना पर थाना अवागढ पर मुअसं- 17/22 धारा 302, 201 भादंवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
*अनावरण तथा गिरफ्तारी-*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण तथा संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना अवागढ को निर्देशित किया गया तथा क्राइम ब्रांच की इंटेलिजेंस विंग, जनपदीय स्वाट टीम, जलेसर सर्किल के प्रभारी निरीक्षक जलेसर, सकरौली, निधौलीकलां व क्षेत्राधिकारी जलेसर, क्षेत्राधिकारी सकीट को स्थानीय पुलिस के अपेक्षित सहयोग हेतु लगाया गया। दिनांक 12.02.2022 को क्राइम ब्रांच की इंटेलिजेंस विंग के सहयोग से थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तगण को किला वाईपास अवागढ तिराहा के पास से समय सुबह करीब 05.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना के समय पहने टीशर्ट, जैकेट, मुफलर, चप्पल (जो अभियुक्त रोहित नायक ने अपने घर में टांड पर छिपा दिये थे) और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पलैंडर काला रंग को रोहित नायक के घर मोहल्ला कछपुरा से बरामद कर प्रकरण में थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या की घटना का इकबाल किया गया है।
*मुख्य बिन्दु -*
*1.* दिनांक 04.02.2022 से 10-15 दिन पहले अभियुक्त रोहित नायक और प्रिंस ओझा द्वारा मिलकर कस्बा अवागढ के सतेन्द्र गुप्ता, प्रवीन गुप्ता के किसी 01 बच्चे का अपहरण कर मोटी रकम बसूलने का प्लान बनाया गया।
*2.* अभियुक्तगण को मालूम था पहले भी इस परिवार में अपहरण हुये हैं और वसूली की दृष्टि से आसान टारगेट हैं।
*3.* इस योजना के बनाने के बाद अभियुक्तगण ने प्रवीन गुप्ता के घर के पास लगातार 4-5 दिन शिव मन्दिर के पास और पास में बने खण्डर मकान के पास मौजूद रहकर रैकी की।
*4.* घटना के दिन करीब शाम 6.30 बजे दोनों अभियुक्त प्रवीन गुप्ता के घर के पास आ गये और उन्होंने अंघेरा होने का इंतजार किया। अंधेरा होने पर करीब 07.15 बजे प्रवीन गुप्ता की बच्ची जैसे ही घर से निकली तो मोटर साइकिल से उसके बराबर से गुजरते हुए रोहित नायक ने प्रिंस ओझा को बच्ची उठाने के लिए मोटर साइकिल से उतार दिया और स्वंय पैथोलोजी वाली गली से घूमते हुए दुबारा प्रवीन गुप्ता के घर पास बने खण्डर पर आ गया। इसी बीच प्रिंस ओझा ने बच्ची को उठा लिया और वो बच्ची को उठाकर खण्डर वाले मकान के पास पहुंच गया वहाँ से दोनों बच्ची को उठाकर धान मील ग्राउण्ड में ले गये तो इन्हें पता चला कि यह तो लड़का नहीं लड़की है तो रोहित नायक ने जो नशे में था, धान मील ग्राउण्ड में बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बच्ची के चिल्लाने पर रोहित नायक ने उसके मुंह को कसकर दबा लिया जिससे बच्ची की तुरन्त ही दम घुटने से मौत हो गयी। इस बीच प्रिंस ओझा 10-15 कदम दूर मोटरसाइकिल पर खडा होकर निगरानी करता रहा ताकि कोई आ ना जाये। इसके बाद दोनों ने बच्ची के शव को ले जाकर राम प्यारी हास्पीटल के पास चक्की वाली कच्ची गली में खाली प्लाट के पास डाल दिया और दोनों अपने घर आकर कपडे बदलकर दुबारा मैन मार्केट में आ गये ताकि किसी को शक न हो पाए।
*5.* घटना के दिन दोनों ने अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से स्पलेंडर मोटर साइकिल नम्बर यूपी 82 एएल 2089 का पीछे का नम्बर हटा दिया था और पहचान छिपाने के उद्देश्य से ही दोनों ने अपने चेहरों पर मास्क मफलर आदि बांधे थे।
*6.* सीसीटीवी फुटेज में अभियुक्त रोहित नायक का मोटर साइकिल रोकना और प्रिंस ओझा को उतारना, बच्ची का मैन रोड पर दौड कर आना तथा वापस धीरे धीरे जाना कैद हो गये और उससे आगे पैथोलोजी वाली गली में रोहित नायक का मोटर साइकिल पर जाते हुए फुटेज कैद हो गया।
*7.* इसमें पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जानकारी की गयी तो घटना से पहले शाम करीब 06.15 बजे पैथोलोजी वाली गली की 01 फुटेज प्राप्त हुई जिसमें अभियुक्त रोहित नायक प्रिंस ओझा की मोटर साइकिल और कपडों आदि की स्पष्ट सीसीटीवी फुटेज आ गयी।
*8.* जिसके आधार पर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज का प्रचार प्रसार किया गया जिससे जानकारी हुई ये दोनों रोहित नायक व प्रिंस ओझा हैं।
*9.* इसके अलावा वादी पक्ष के परिवारीजनों ने कई दिन लगातार रैकी करते हुए दोनो अभियुक्तों को मन्दिर के पास देखने की बात भी प्रकाश में आयी।
*10.* दोनों अभियुक्तों की निशादेही पर रोहित नायक के घर से छिपाकर रखे गये घटना के समय पहने कपडे और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पलेंडर यूपी 82 एएल 2089 को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता -*
1. प्रिंस ओझा उम्र 19 वर्ष पुत्र श्री गुरवेन्द्र कुमार ओझा निवासी मो0 तवायफान थाना अवागढ एटा
2. रोहित नायक उम्र 22 वर्ष पुत्र वीरपाल लाखा निवासी कछपुरा कस्बा व थाना अवागढ एटा
*बरामदगी -*
1. घटना के समय पहने कपड़े (हाफ जैकेट, पीली टीशर्ट मफलर) और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पलेंडर यूपी 82 एएल 2089
*गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल थाना अवागढ जनपद एटा*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार थाना अवागढ जनपद एटा
2. उ0नि0 धर्मवीर सिंह थाना अवागढ जनपद एटा
3. उ0नि0 प्रताप सिंह थाना अवागढ जनपद एटा
4. उ0नि0 अनुज कुमार थाना अवागढ जनपद एटा
5. का0 1412 चरन सिंह थाना अवागढ जनपद एटा
6. का0 372 दीपेन्द्र थाना अवागढ जनपद एटा
7. का0 1338 राहुल थाना अवागढ जनपद एटा
8. का0 544 इंद्रपाल थाना अवागढ जनपद एटा
*घटना के अनावरण करने में सहयोगी पुलिस बल-*
1. प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार तोमर, सर्विलांस सैल एटा
2. प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट मय टीम एटा
3. उ0नि0 अश्वनी कुमार, इंटेलीजेंस विंग एटा
4. मुख्य आरक्षी हरिश्चन्द्र सर्विलांस सैल एटा
5. क0ऑ0 अमित कुमार सर्विलांस सैल, एटा
6. का0 अमित तोमर सर्विलांस सैल एटा
7. का0 जितेन्द्र कुमार सर्विलांस सैल, एटा
8. का0 दीपक त्रिवेदी इंटेलीजेंस विंग एटा
9. का0 मनोज कुमार इंटेलीजेंस विंग एटा
10. का0 मनी कुमार इंटेलीजेंस विंग एटा
11. का0 हरकेश गुर्जर इंटेलीजेंस विंग एटा
12. का0 बिजेन्द्र कुमार इंटेलीजेंस विंग एटा
13. का0 विनय कुमार इंटेलीजेंस विंग एटा
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।