उत्तर प्रदेशएटाव्यापार

CDO की अध्यक्षता में हुई एटा उधोग बन्धु की बैठक

एटा । मुख्य विकास अधिकारी डा 0अवधेश कुमार बाजपेई की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु एवं सी एस आर की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में करने के निर्देश देते हुए पिछली बैठक में उठाए गए बिंदुओं की समीक्षा भी की,बैठक के दौरान ताज ट्रिपेजियम जोन के अंतर्गत आने वाले जलेसर क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा गैस पाइप लाइन की समस्या का शीघ्र
निस्तारण कराए जाने की मांग की,बैठक में उपस्थित गेल के प्रतिनिधि ने बताया कि प्रूडेंशियल अप्रूवल लेने के उपरान्त गैस की उपलब्धता सुनिश्चित की जायगी। मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत, लोक निर्माण, अग्निशमन विभाग,सीएनडीएस आदि को निर्देशित करते हुए कहा की जो भी आवेदन उद्यमियों द्वारा प्राप्त हो रहे हैं उनका अति शीघ्र निर्धारित समय अवधि में निस्तारण कराया जाए इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा औद्योगिक आस्थान क्षेत्र में निरंतर पुलिस पिकेट लगाकर गश्त कराई जाए ताकि असामाजिक तत्वों की धर पकड़ की जा सके। बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी विक्रांत पांडे, जिला पंचायत राज अधिकारी के.के. चौहान, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत द्वारा किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button