एटा जुआ खेलते हुए 12 अभियुक्तों को 3310 रूपये व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार
जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध जुआ तथा सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सकीट पुलिस द्वारा 12 अभियुक्तों को 13.11.2023 को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सकीट पर मुअसं0– 274/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगी का विवरण –*
52 अदद ताश पत्ते व 3310 रूपये नगद
*गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पता*
1. नितिन कुमार पुत्र होरीलाल नि0 मौ0 खरा कस्बा व थाना सकीट जिला एटा
2. अनमोल पुत्र राजबहादुर नि0 मौ0 खरा कस्बा व थाना सकीट जिला एटा
3. हरिकिशन पुत्र रामदास नि0 मौ0 खरा कस्बा व थाना सकीट जिला एटा
4. रामू पुत्र विजय सिंह नि0 मौ0 खरा कस्बा व थाना सकीट जिला एटा
5. गोविन्द पुत्र महेश चन्द्र नि0 मौ0 खरा कस्बा व थाना सकीट जिला एटा
6. मिथुन पुत्र अशोक कुमार नि0 मौ0 खरा कस्बा व थाना सकीट जिला एटा
7. निर्देश कुमार पुत्र महेश चन्द्र नि0 मौ0 खरा कस्बा व थाना सकीट जिला एटा
8. हरीसिंह पुत्र अजयपाल सिंह नि0 मौ0 खरा कस्बा व थाना सकीट जिला एटा
9. राकेश उर्फ मुन्नालाल पुत्र जगनलाल नि0 मौ0 खरा कस्बा व थाना सकीट जिला एटा
10. पंकज पुत्र रैवाडी लाल नि0 कम्मापुर थाना मलावन जिला एटा
11. विमल कुमार पुत्र रामनरेश नि0 कम्मापुर थाना मलावन जिला एटा
12. कृष्णकान्त पुत्र राजवीर सिंह नि0 कम्मापुर थाना मलावन जिला एटा
*गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल –
1. थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह
2. उ0नि0 जोगेन्द्र सिंह
3. है0का0 उपदेश कुमार
4. का0 हेमन्त
5. का0 राहुल
6. का0 सचिन चौधरी
7. का0 आकाश सारन
8. का0 दीपक कुमार
9. का0 मोहित शर्मा
10. का0 संजय कुमार