एटा – वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से 08 वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
___________________________
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 16.01.2022 को जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से *(08)* वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
*थाना कोतवाली देहात*
1.सुघर सिह पुत्र डालचन्द्र नि0 किशनपुर लोया थाना कोतवाली देहात एटा।
2.अरविन्द पुत्र गोविन्दराम निवासी बाबरपुर थाना कोतवाली देहात एटा।
3.मुकेश पुत्र सोरन सिह नि0 कल्यानपुर थाना कोतवाली देहात जिला एटा।
4.दंगल सिह पुत्र रेवती सिह नि0 जिरसमी थाना कोतवाली देहात एटा।
5.राम प्रकाश पुत्र नोवतराम नि0 विजौरी थाना कोतवाली देहात एटा।
6.दुर्बीन पुत्र चरन सिंह नि0 हिम्मतपुर थाना कोतवाली देहात एटा।
*थाना मिरहची*
1.पिन्टू पुत्र रमेशचन्द्र निवासी ग्राम ततारपुर माफी थाना मिरहची जनपद एटा
2. स्वतंत्र पालीवाल पुत्र स्व0 अशोक पालीवाल (चतुर्थ कर्मचारी) श्री किसान इण्टर कॉलेज धिरामई थाना मिरहची एटा ।