Etah News : नाबालिग बालिका को भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार, लड़की बरामद
एटा । थाना कोतवाली नगर एटा पुलिस को मिली सफलता, कोतवाली नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नगर क्षेत्र से नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अपहृत बालिका सकुशल बरामद।
घटना का विवरण–
दिनांक 25.7.24 को वादिया द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 24/07/2024 को वादिया की नाबालिग पुत्री को जीशान पुत्र दिलशाद निवासी अहमद नगर असौनी थाना विल्सी जिला बदायू हालनिवासी पोता नगला दरगाह थाना कोतवाली नगर एटा बहला फुसलाकर भगा ले गया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 317/24 धारा 137(2)/87 बीएनएस बनाम जीशान पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण–
आज दिनांक 25.7.24 को समय करीब 14.06 बजे रेलवे अण्डर पास से आगे कासगंज रोड से उक्त अभियोग से अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर, तथा वांछित अभियुक्त जीशान पुत्र दिलसाद निवासी अहमद नगर असौन थाना विल्सी जिला बदायू हालनिवासी नगला पोता थाना कोतवाली नगर जनपद एटा को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता–
1. जीशान पुत्र दिलशाद निवासी अहमद नगर असौन थाना विल्सी जिला बदायू हाल निवासी नगला पोता थाना कोतवाली नगर जनपद एटा।