Etah News: डी-फार्मा में प्रवेश को फीस जमा कराई, चार महीने बाद मना किया
एटा। डी-फार्मा में प्रवेश के लिए फीस ले ली, लेकिन बाद में मना कर दिया। कोतवाली देहात में फार्मेसी कॉलेज प्रबंधक सहित तीन पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कुलदीप कुमार निवासी मोहल्ला आंबेडकरनगर थाना कोतवाली नगर ने रिपोर्ट लिखाई है। बताया कि बहन खुशबू का डी-फार्मा कराने के लिए चार माह पहले आगरा रोड स्थित केएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 10 हजार रुपये और मूल दस्तावेजों को जमा किया था।
आरोप है कि 21 जनवरी को बहन कॉलेज में मूल दस्तावेज लेने गई तो प्रबंधक गौरव सिंह यादव, इसके भाई हरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि तुम्हारा प्रवेश नहीं हो पाया है। बहन ने गुमराह करने की बात कही और दिए गए रुपये व दस्तावेज मांगे तो उसके साथ अभद्रता की गई।
कुलदीप का आरोप है कि बहन ने मुझे सारी बात बताई तो मैं कॉलेज गया। यहां मेरी पिटाई कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। पिटाई से शरीर पर काफी चोटें आई हैं। कोतवाली देहात प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा अपने भाई के साथ कोतवाली आई थी। तहरीर पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच सीओ सिटी कर रहे हैं।