जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार, 9,800 रुपये नकद बरामद
एटा। जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस को सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी अलीगंज के नेतृत्व में जुआ एवं सट्टे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जैथरा पुलिस ने चार जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर दिनांक 1 जनवरी 2026 को थाना जैथरा पुलिस टीम ने छापेमारी कर जुआ खेलते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। मौके से 9,800 रुपये नकद तथा ताश के पत्ते बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं—
1. उमेश कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल
2. हरिश्चन्द्र पुत्र दरबारी लाल, निवासी ग्राम खिरिया बनार, थाना जैथरा
3. दीपु उर्फ राहुल पुत्र पप्पू उर्फ राकेश
4. लालू पुत्र सोनेलाल, निवासी ग्राम महमन्ता, थाना जैथरा, जनपद एटा
इस संबंध में थाना जैथरा एटा पर मु0अ0सं0 002/2026 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
