एटा–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा किया गया थाना अलीगंज का वार्षिक निरीक्षण।__________________________
*बाद निरीक्षण ,एसएसपी एटा द्वारा सम्भ्रान्त व्यक्तियों, एस-10 तथा डिजिटल वॉलंटियर्स के साथ आयोजित की गई बैठक।*
_____________________________
आज दिनांक 18.01.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा थाना जसरथपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा पत्रवालियों व अभिलेखों का गहराई से अवलोकन कर उनके रखरखाव,एवं उनको आध्याविधिक करने हेतु कहा गया। शस्त्रागार के निरीक्षण के दौरान शस्त्रों को चेक करते हुए उनके साफ-सफाई एवं उच्च कोटि के रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता को परखते हुए भोजनालय की साफ सफाई, भोजनकी उच्चगुणवत्ता एवं थाने में लावारिस वाहनों के समय से निस्तारण करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देेश दिए गए।
निरीक्षण के उपरांत आगामी निकाय चुनावों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा थाना जसरथपुर पर सम्भ्रांत व्यक्ति एवं गणमान्य नागरिकों, एस-10, डिजिटल वॉलेंटियर्स के साथ मीटिंग की गयी। इस अवसर पर एसएसपी द्वारा अपराध के संबंध में सूचना देने पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक करने हेतु अपील की गयी। उनके द्वारा बताया गया कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की जाती है जिससे पुलिस और आम नागरिकों में एक दूसरे के प्रति विश्वास की भावना जागरूक हो सके।