एटा- थाना जैथरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जैथरा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, चार शातिर चोर चोरी किए सामान व चोरी की दो मोटरसाइकिल तथा अवैध असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार।
घटना 1
दिनांक 29.01.2023 को वादी देवेन्द्र सिंह पुत्र रमेश चन्द्र ग्राम पहाडपुर थाना जैथरा जनपद एटा ने थाना जैथरा पर अज्ञात चोरों द्वारा वादी व वादी के गांव के गंगाप्रसाद पुत्र विसंवर दयाल, शेरसिंह पुत्र रामचन्द्र, श्रीकृष्ण पुत्र रामचन्द्र, रामकिशोर पुत्र किनदर सिंह, होतेलाल पुत्र रुपराम के खेतों मे लगे इंजन से पानी निकालने वाले पंखा चोरी कर ले जाने के सम्वन्ध में सूचना दी गयी, इस सूचना पर थाना जैथरा पर मुअस0- 24/2023 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया
घटना- 2
दिनांक 31.01.2023 को वादी गौरव सिंह चौहान पुत्र राजकुमार सिंह चौहान निवासी ग्राम जिनौल थाना पटियाली जनपद कासगंज द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 26/27.01.2023 को वादी के भट्टे से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जनरेटर के दो डायनेमो चोरी कर लिये गये हैं। इस सूचना पर थाना जैथरा पर मुअस0- 25/2023 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा प्रभारी निरीक्षक जैथरा को थाना क्षेत्र में हुयी चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्राधिकारी सुंधाशू शेखर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए। आज दिनांक 02.02.2023 को चार अभियुक्तों को चोरी किये हुए सामान, चोरी की दो मोटरसाइकिल व अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. सनोज पुत्र वीरेन्द्र निवासी नगला कटील दोसपुर थाना अलीगंज जनपद एटा
2. उपेन्द्र पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी नगला लालजीत थाना पटियाली जनपद कासगंज
3. सनिल पुत्र विनोद निवासी धिमरयाई थाना पटियाली जनपद कासगंज
4. राहुल पुत्र देवेन्द्र निवासी बरलिया थाना पटियाली जनपद कासगंज
बरामदगी का विवरण-*
1. 4 पानी के पम्प खुले व टूटे हुये, चार बैन्ड लोहा, चार शौकेट पुली कसी हुयी व जनरेटर के अल्ट्रीनेटर के दो कवर एवं तीन फैन कवर व 7 चकनेट
2. एक प्लेटिना मोटरसाइकिल
3. एक स्पलैण्डर प्रो मोटरसाइकिल
4. एक अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर
*गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. रामेन्द्र शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना जैथरा
2. उ0नि0 नरेश कुमार सिंह
3. है0का0 अनिल कुमार
4. है0का0 बिजेन्द्र सिंह
5. का0 महताप सिंह
6. का0 लोकेश सेन
7. का0 सुशील कुमार