एटा- थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 02 जुआरियों को 52 ताश व नगदी 1270रु0 सहित किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदयशंकर सिंह के निर्देशन में जनपद में जुआ तथा सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 02.02.2023 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर ग्राम असरौली के पास खाली पड़े पार्क में जुआ खेलते समय 02 अभियुक्तों 1. विक्की गुप्ता पुत्र स्व0 राजेंद्र कुमार गुप्ता निवासी महाराणा प्रताप नगर थाना कोतवाली नगर एटा.
2. विरेश पुत्र लेखराज निवासी मुरली नगला थाना कोतवाली देहात एटा को, 52 ताश पत्ते व 1270 रु नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0स0- 41/2023 धारा 13G ACT पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता:-
1. विक्की गुप्ता पुत्र स्व0 राजेंद्र कुमार गुप्ता निवासी महाराणा प्रताप नगर थाना कोतवाली नगर एटा
2. विरेश पुत्र लेखराज निवासी मुरली नगला थाना कोतवाली देहात एटा।
*बरामदगी:-
1.1270 रुपए नगद, 52 ताश पत्ते,
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:–
1. प्रभारी निरीक्षक – सुनील कुमार सिंह
2. उप निरीक्षक – अश्वनी कुमार
3. आरक्षी- दीपक कुमार
4. आरक्षी- कृष्णकान्त