एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 01/02.11.2022 की रात्रि में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत एक्सिस बैंक एटीएम में हुई 26 लाख रुपए की नकबजनी की सनसनीखेज घटना का सफल अनावरण, 03 शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन अवैध तमंचा, पांच जिंदा व तीन खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार व एटीएम से निकाले गये करीब 11 लाख रुपये व घटना में प्रयुक्त एक एलपीजी गैस सिलेन्डर, एक छोटा आक्सीजन सिलेन्डर, गैस कटर तथा एक आई-10 कार बरामद।
घटना:- दिनांक 02.11.2022 को थाना कोतवाली नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत जीटी रोड पर अरुणा नगर के पास एक्सिस बैंक एटीएम मशीन को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काट कर कैश चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि दिनांक 01/02.11.2022 की मध्य रात्रि को किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उपरोक्त एटीम मशीन को काटकर कर एटीम मशीन से रुपये 26,05,500 चोरी कर लिए है। प्रकरण के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर *थाना कोतवाली नगर पर मुअसं – 826 / 22 धारा 457, 380, 427 भादंवि पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण किया गया तथा टीम गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया था।
उक्त सनसनीखेज घटना को गम्भीरता से लेते हुये घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एडीजी जोन आगरा जोन आगरा राजीव कृष्ण के द्वारा जोन स्तर से निरीक्षक कुलदीप के नेतृत्व में टीम का गठन तथा पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ दीपक कुमार द्वारा रेंज स्तर से निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह द्वारा जनपदीय स्तर से स्वाट टीम व जनपदीय सर्विलांस / साइबर टीम तथा कोतवाली नगर एटा से 5 टीमों का गठन कर अपर पुलिस अभीक्षक एटा धनन्जय कुशवाहा व अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) विनोद कुमार पाण्डेय व श्री क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार सिंह के पर्यवेक्षण में घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया. साथ ही क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन शुधांशु शेखर को घटना से जुड़े प्रत्येक तकनीकी पहलु की गहराई से छानबीन का उत्तरदायित्व सौंपा गया।
गिरफ्तारी तथा अनावरण:- घटना के अनावरण के क्रम में गठित टीमों द्वारा 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तथा आपराधिक कृत्यों में संलिप्त अपराधियों की छानबीन की गयी तथा एटीएम के डाटा का विश्लेषण किया गया। थाना कोतवाली नगर तथा जनपदीय स्वाट टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये दिनांक 16.11.22 को समय 19:50 बजे मुखबिर की सूचना पर अग्रवाल राइस मील के पास गंजडुडवारा रोड पर पुलिस मुठभेड़ के बाद मु0अ0स0 826 / 22 धारा 457, 380 427 411 भादवि0 से सम्बन्धित तीन अभियुक्त 1- मानपाल पुत्र असर्फीलाल निवासी मो0 भूतेश्वर विलराम गेट थाना कोतवाली कासगंज जिला कासगंज के कब्जे से एक अवैध तमंचा व 02 जिन्दा तथा एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा 10000 रुपये 2- वीरेश पुत्र पप्पू निवासी खेड़ा खड़ौआ थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ़ के कब्जे से एक तमंचा व 02 जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर व 12000 रुपये 3- देवेन्द्र पुत्र भूदेव निवासी मोहल्ला योगमार्ग थाना सौरों जिला कासंगज के कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा ये एक खोखा कारतूस 315 बोर व 7000 रुपये सहित गिरफ्तार किय गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनका एक संगठित गिरोह है जो लोगों के साथ धोखाधड़ी कर अपराध कारित करते है तथा उन्होंने अपने साथी शहजाद निवासी नूह मेवात हरियाणा के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।
अभियुक्तगण द्वारा बरामद रुपयों के सम्बन्ध में बताया गया कि यह रुपये जो बरामद हुये है एटीएम चोरी की घटना के ही है। अन्य रुपयों के सम्बन्ध में बताया गया कि बाकी हमारे हिस्से में आये रुपये हमारे घर पर रखे हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त मानपाल के घर से 5 लाख 90 हजार रुपये के साथ दो गैस सिलेन्डर और गैस कटर बरामद हुआ तथा अन्य रुपयों के सम्बन्ध में पूछने पर उसने बताया कि बाकी रुपये उसने बैंक में जमा कर दिये है । तथा अभियुक्त वीरेश के घर से 88000 रुपये तथा अभियुक्त देवेन्द्र के घर से 93000 रुपये बरामद हुये अन्य रुपयों के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि मैंने यह रुपये अपनी पत्नी विनीता को दिये थे जो कि घर पर नहीं थी। प्रकाश में आए अभियुक्त शहजाद की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0स0 844 / 22 धारा 307 भादवि पु०मु० बनाम मानपाल आदि तीन अभियुक्त व मु0अ0स0 845/22 धारा 3/25/ 27 आर्म्स एक्ट बनाम मानपाल व मु0अ0स0 846 / 22 धारा 3/25/ 27 आर्म्स एक्ट बनाम वीरेश व मु0अ0स0 847 / 22 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम देवेन्द्र पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ परीक्षेत्र अलीगढ दीपक कुमार द्वारा उक्त घटना का सफल करने वाली टीमों का उत्साह वर्धन हेतु 50000 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया।
मुख्य बिंदु:-
1. अभियुक्त गण शराब पीने तथा महंगे मोबाइल रखने तथा महंगे कपड़े पहनने के शौकीन हैं। जोकि अपने शौक मोज पूरे करने के लिये आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है ।
2. अभियुक्तों (देवेन्द्र, वीरेश तथा मानपाल) का एक संगठित गिरोह है जोकि आसपास के क्षेत्रों में गाडी से रेकी करते थे तथा भोले-भाले लोगों से एटीएम बदलकर उनके साथ धोखाधड़ी कर अपराध करते थे।
3. उपरोक्त घटना से पूर्व तीनों अभियुक्त चोरी के मामले में मुरैना जेल में बंद थे जहां उनकी मुलाकात शहजाद से हुई जोकि एटीएम काटने में माहिर था 4. शहजाद के संपर्क में आने के बाद तीनों अभियुक्तों ने एटीएम काटने की योजना बनाई तथा घटना से एक सप्ताह पूर्व शहजाद मानपाल के घर आया था तथा वही रह रहा था।
5. घटना से एक दिन पूर्व चारों अभियुक्तों द्वारा घुमरी, अलीगंज, मैनपुरी, जलेसर तथा एटा में लगे बैंकों के एटीएम की रेकी की गई थी।
6. एटा स्थित एक्सिस बैंक के बाहर पड़े रबर पचिया तथा रैकी से इनके द्वारा एटीएम में ज्यादा कैश होने का अनुमान लगाया गया था
7. एटीएम काटने से पूर्व इनके द्वारा सारे रास्तों की जानकारी कर ली गई थी कि उन्हें कहा से भागना है।
8. चारों अभियुक्त रात्रि में बागवाला होते हुए एटा आए तथा वही घूमते रहे और मौका पाकर एटीएम के अंदर घुस गए।
9. मानपाल ने एटीएम में अंदर घुस कर केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरा पर काला पेट वाला स्प्रे मार दिया था तथा गाडी से गैस कटर और दोनों सिलेंडरों को एटीएम में पहुंचा दिया तथा वीरेश गाडी को लेकर यहां से थोड़ी दूर चला गया।
10. शहजाद ने सभी पैसों को ट्रे सहित एटीएम से निकाल कर एक बैग में भर लिया और गैस कटर तथा सिलेंडर को गाड़ी में रख कर कासगंज रोड पर गिरोश से आगे नहर की पटरी होते हुए मान पाल के घर पहुंचे तथा वहीं पर पैसों का बटवारा किया था ।
11. चारों अभियुक्तों में से मानपाल के हिस्से में ₹900000, वीरेश के हिस्से में ₹800000 तथा देवेंद्र के हिस्से में ₹100000 आए थे क्योंकि वह सिर्फ देखरेख कर रहा था तथा शेष रुपया शहजाद के पास है।
12. पैसा बांटने के बाद चारों लोग कासगंज पहुंचे जहां पर काली नदी पुल पर कैश की प्लास्टिक की ट्रे तथा स्प्रे को नदी में फेंक दिया था तथा शहजाद को कासगंज में उतारकर वीरेश और देवेंद्र गाड़ी लेकर चले गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता:-
1- मानपाल पुत्र अशर्फी लाल उम्र करीब 26 वर्ष निवासी मोहल्ला भूतेश्वर बिलराम गेट थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
2- वीरेश पुत्र पप्पू उम्र करीब 30 वर्ष निवासी खेड़ा खड़ौआ थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ़।
3- देवेंद्र पुत्र भूदेव उम्र करीब 26 वर्ष निवासी मोहल्ला योग मार्ग थाना सोरों जनपद कासगंज
फरार अभियुक्त का नामपताः-
1- शहजाद पुत्र नामालूम निवासी मेवात जिला हरियाणा
प्रकाश में आई अभियुक्ता का नाम पता:-
1- विनीता पत्नी वीरेश निवासी खेड़ा खड़ौआ थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:-
अभियुक्त मानपाल पुत्र अशर्फी लाल निवासी मोहल्ला भूतेश्वर बिलराम गेट थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज।
1- मु0अ0स0- 161 / 19 धारा 379,411,420 भादवि थाना पालीमुकीमपुर जिला अलीगढ़।
2- मु०अ०स०- 162 / 19 धारा 21 / 22 एनडीपीएस एक्ट थाना पालीमुकीमपुर जिला अलीगढ़।
3- मु0अ0सं0 844 / 22 धारा 307 भादवि० पु०मु० थाना कोतवाली नगर जनपद एटा।
4- मु0अ0सं0 845 / 22 धारा 3/25/ 27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद एटा।
वीरेश पुत्र पप्पू निवासी खेड़ा खड़ौआ थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ़-
1- मु0अ0स0- 161 / 19 धारा 379, 411, 420 भादंवि थाना पालीमुकीमपुर जिला अलीगढ़।
2. मु0अ0सं0- 341 / 19 धारा 420 भादवि थाना जमुनापार जिला मथुरा ।
3- मु०अ०सं०- 165 / 19 धारा 21 / 22 एनडीपीएस एक्ट थाना पालीमुकीमपुर जिला अलीगढ़।
4- मु0अ0सं0-30 / 21 धारा 21 / 22 एनडीपीएस एक्ट थाना पालीमुकीमपुर जिला अलीगढ़।
5. मु०अ०स०- 224 / 21 धारा 41 / 102 सीआरपीसी 411, 420 भादंवि थाना पालीमुकीमपुर जिला अलीगढ़।
6. मु0अ0स0- 360 / 19 धारा 21 / 22 एनडीपीएस एक्ट थाना जमुनापार मथुरा।
7- मु0अ0सं0 844 / 22 धारा 307 भादवि० पु०मु० थाना कोतवाली नगर जनपद एटा।
8- मु0अ0सं0 846 / 22 धारा 3/25/ 27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद एटा।
देवेंद्र पुत्र भूदेव निवासी मोहल्ला योग मार्ग थाना सोरों जनपद कासगंज-
1. मु0अ0स0 187 / 16 धारा 21 / 22 एनडीपीएस एक्ट थाना को0 कासगंज
2. मु0अ0स0 731/16 धारा 21 22 एनडीपीएस एक्ट थाना को कासगंज
3. मु०अ०स० 27 / 16 धारा 457,380,411 भादवि थाना सिकन्दरपुर वैश्य कासगज़
4. मु0अ0सं0 590 / 14 धारा 379,120,411 भादवि थाना को0नगर एटा
5. मु०अ०स० 403 / 19 धारा 406, 420 भादवि थाना को0नगर एटा
6. मु0अ0स0 991/16 धारा 41 / 102 सीआरपीसी व 411,414, 467, 468, 471 भादवि थाना को0नगर एटा
7. मु०अ०स० 1243/16 धारा 420, 467, 120बी भादवि थाना को0नगर एटा
8. मु0अ0स0 803 / 17 धारा 3/25 एएक्ट थाना जैथरा एटा
9. मु0अ0स0 805/17 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जैथरा एटा
10. मु0अ0स0 13 / 16 धारा 379,411 भादवि थाना मारहरा एटा
11. मु0अ0सं0 185/16 धारा 21 / 22 एनडीपीएस एक्ट थाना को कासगंज
12. मु0अ0स0 460 / 14 धारा 379, 120बी भादवि थाना को कासगंज
13. मु०अ०स० 728 / 16 धारा 307 भादवि थाना को कासगंज
14. मु0अ0स0 732 / 16 धारा 25 ए0एक्ट थाना को कासगंज
15. मु0अ0स0 733 / 16 धारा 414 भादवि थाना को कासगंज
16. मु0अ0स0 1009/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना को कासगंज
17. मु०अ०स० 125/17 धारा 41 / 102 सीआरपीसी व 411,420, 467, 468, 471 भादवि कासगंज
18. मु0अ0सं0 844 / 22 धारा 307 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद एटा। 19. मु0अ0सं0 846/22 धारा 3/25/ 27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद एटा।
बरामदगी:-
1-10,92,000 रूपये (8,00,000 रुपये मौके से तथा 2.92.000 रूपये बैंकों में जमा)
2- तीन अवैध तमंचा 315 बोर
3- पांच जिंदा कारतूस 315 बोर
4- तीन खोखा कारतूस 315 बोर
5- घटना में प्रयुक्त एक आई-10 कार (डीएल2CAE-1408)
6. घटना में प्रयुक्त गैस कटर व दो गैस सिलेंडर ( एक एलपीजी गैस सिलेंडर व एक छोटा आक्सीजन गैस सिलेंडर)
7- एक टी-शर्ट (अभियुक्त मानपाल द्वारा घटना के समय पहनी हुई)
घटना का अनावरण हेतु गठित की गयी टीमो का विवरण:-
जोन स्तरीय गठित एस.ओ.जी. टीम आगरा-
1- प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दीक्षित
2- मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह 3- मुख्य आरक्षी आशीष शुक्ला
4- आरक्षी विपिन कुमार
5- आरक्षी मुकुल शर्मा
6- आरक्षी लोकेश कुमार
7- आरक्षी वसीम अकरम
8- आरक्षी राकुल
9- आरक्षी मानवेंद्र उपाध्याय
10- मुख्य आरक्षी चालक औशान सिंह।
परिक्षेत्रीय टीम अलीगढ परिक्षेत्र अलीगढ-
1- निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह पंवार
2- मुख्य आरक्षी जुल्कर नैन
3- आरक्षी मनोज कुमार
4- आरक्षी अमित कुमार
जनपदीय स्वाट टीम / सर्विलाइन्स / साइवर सैल एटा-
1- प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम शम्भूनाथ सिंह
2- उपनिरीक्षक नितिन चौधरी
3- मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार
4- मुख्य आरक्षी अमित शर्मा
5- आरक्षी दीपक त्रिवेदी
6- आरक्षी मनोज कुमार
7- आरक्षी विनय कुमार
8- आरक्षी बसंत सिंह
9- आरक्षी समय सिंह
10- आरक्षी विष्णु शर्मा
11- आरक्षी जितेंद्र कुमार
थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह
2- निरीक्षक योगेश सिरोही ( सोशल मीडिया सैल एटा )
3- उप निरीक्षक रितेश ठाकुर
4- उप निरीक्षक विजय सिंह
5- आरक्षी कृष्ण गोपाल
6- आरक्षी जयवीर सिंह
7- आरक्षी चंद्रशेखर
8 आरक्षी सत्येंद्र कुमार
9- आरक्षी नीरज कुमार
10- आरक्षी मनोज कुमार
11- आरक्षी धर्मेंद्र सिंह
12- आरक्षी राहुल लौर
13 – चालक आरक्षी अंकुर मलिक
14- मुख्य आरक्षी चालक मूलचंद उपाध्याय।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।