जनपद कासगंज के विकास खंड पटियाली क्षेत्र में सड़कों की हालत बद से बदतर बनी हुई हैं यानी पूर्ण रूप से क्षीर्ण हो चुकी हैं संत सरकार भले ही विकास की डीगे भरती हो लेकिन जनपद कासगंज का प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद सोता प्रतीत होता हैं ऐसा ही मामला पटियाली सिढ़पुरा रोड से 3 किमी मार्ग जो बंबा के किनारे किनारे बहादुर नगर से लगता हुआ रमपुरा नहर तक जाता हैं सड़क की दुर्दशा वर्षों से ऐसी हैं कि 3किलोमीटर मार्ग पूर्ण रूप से झरझर हैं तमाम शिकायतों के बाद भी प्रशासन की नजर इस रोड पर नहीं हैं जबकि इस मार्ग पर रम्पुरा, बहादुर नगर, नगला चक,प्यारमपुर,नगला राधे आदि गॉव लगते हैं यहाँ के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं यही नहीं इसी मार्ग पर भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि जी का धाम बना हुआ है जहाँ प्रति दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना बना रहता हैं यहां के बाशिन्दे रोड बनबाने के लिए कभी मंडी समिति तो कभी पी डब्ल्यू डी व जिला पंचायत के चक्कर लगाते हैं लेकिन परिणाम ज़ीरो प्रशासन की नजर इस रोड पर नहीं हैं यहाँ के निवासियों का कहना है कि शीघ्र रोड़ का निर्माण कार्य करा कर यहां के लोगों को निजात दिलाई जाए