एटा। शनिवार को पी. एम. श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय(1-8) पिदौरा,विकास क्षेत्र-मारहरा में परीक्षा फल वितरण, वार्षिक उत्सव और कक्षा 8 के 76 बच्चों का विदाई समारोह आयोजित किया किया गया।
कार्यक्रम में सबसे पहले कक्षा 8 के बालक बालिकाओं का रोली चावल का टीका लगाकर स्वागत किया गया, इसके बाद एसएमसी अध्यक्ष द्वारा सरस्वती मां की चित्र पर दीप जलाकर, माला पहनाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।इसके पश्चात कक्षा 1 से 8 के बच्चों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान किया उनको शील्ड,रिजल्ट, टोपी पहनाकर कक्षा अध्यापक द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके बाद प्रत्येक कक्षा से एक एक बच्चा जो पूरे वर्षभर में सबसे ज्यादा उपस्थित रहा उनको एक एक ज्योमेट्री बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद पी एम श्री के जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में रहे ओवर ऑल चैंपियन बालक बालिकाओं को एक एक पेन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में SMC अध्यक्ष अरविन्द कुमार, सुबोध कुमार वर्मा प्र अ, ओमबीर सिंह स०अ०,पुरुषोत्तम स०अ०,रेनू राजपूत स०अ०, पुष्पेंद्र कुमार स०अ०,श्याम मोहन अनु० पुष्पेंद्र कुमार अनु०,राजकुमारी शि०मि०,किरन शाक्य शि०मि, रमा सक्सेना कार्यकत्री, इंद्रवती कार्यकत्री,राधा सहायिका और सभी बच्चे उपस्थित रहे।
प्राथमिक विद्यालय में किया गया परीक्षा फल वितरण, वार्षिक उत्सव और कक्षा 8 के बच्चों का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित
अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Leave a Comment
Leave a Comment
