डॉ. अंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा से पहले SSP के निर्देशन में ड्रोन से हुई सघन निगरानी, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
एटा । बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली नगर क्षेत्र सहित मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों के माध्यम से सघन निगरानी की गई।
इस ड्रोन सर्वे का मुख्य उद्देश्य शोभायात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को परखना, संभावित जोखिमों की पहचान करना एवं किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को शून्य करना था। कोतवाली नगर पुलिस ने ड्रोन की मदद से घरों की छतों की चेकिंग की, संदिग्ध वस्तुओं पर नजर रखी और लोगों से अपील की कि वे ईंट, पत्थर या कांच की बोतलें जमा न करें।
निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे क्षेत्र में शांति और सौहार्द का वातावरण बना रहा। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति अवांछनीय सामग्री जमा करते हुए पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जनपद एटा पुलिस की इस तकनीकी पहल और सतर्कता से यह सुनिश्चित हुआ कि अंबेडकर जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।