Facebook: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एयरपोर्ट से फेसबुक डायरेक्टर पुष्कर त्रिपाठी की मां के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। हालांकि यह मामला 3 महीने पुराना है, लेकिन मंगलवार को फेसबुक के डायरेक्टर ने गोरखपुर पुलिस को ई-मेल भेजा, जिसके बाद कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी की घटना की शिकायत मिलने पर एयरलाइन कंपनी के एयरपोर्ट अधिकारी पिछले तीन महीने से मामले की जांच कर रहे थे, लेकिन अब अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस शिकायत के मुताबिक मूलरूप से देवरिया जिले के बरहज निवासी पुष्कर त्रिपाठी अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं और फेसबुक के डायरेक्टर हैं। गोरखपुर शहर के सिविल लाइन में उनका घर है। दो दिन पहले गोरखपुर पुलिस को ई-मेल भेजकर उसने बताया कि 9 नवंबर 2022 को उसकी मां दुर्गा त्रिपाठी गोरखपुर से स्पाइस जेट की फ्लाइट से दिल्ली गई थीं।
बैग से सोने की चेन और कान की बाली गायब
दिल्ली पहुंचने पर दुर्गा ने देखा कि उसके बैग का ताला टूटा हुआ है। बैग की जांच की गई तो उसके अंदर रखी सोने की बाली और चेन गायब थी। तुरंत उन्होंने इसकी शिकायत एयरपोर्ट अधिकारियों से की। जांच करने पर पता चला कि गोरखपुर एयरपोर्ट में प्रवेश करते समय बैग में गहने थे, जो बैग स्कैनर के एक्स-रे में दिखाई दे रहे हैं। रास्ते में किसी ने बैग का ताला तोड़कर गहने चोरी कर लिए।
जांच में जुटी पुलिस
प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि बैग स्कैन में चेन दिखाई दे रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। डेट में बताया गया है कि पुष्कर त्रिपाठी फेसबुक के डायरेक्टर हैं। पुलिस ने कहा कि जांच और सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।
