कासगंज जनपद के नौरथा स्थित राजकीय महाविद्यालय में फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंस के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य एवं पर्यावरणविद् प्रो. एस.के.रावत ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 में दी गई व्यवस्थाओं से परिचित कराया। सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित कर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण भी कराया गया। इस दौरान नम्रता उपाध्याय, कली, सत्यपाल, सचिन यादव, मेघा आदि ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर डॉ.के.जी.वार्ष्णेय, रसायन विज्ञान प्रभारी डॉ.हेमंत कुमार, भूगोल विभाग प्रभारी डॉ.महेंद्र कुमार, गौरव सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
