अपराधउत्तर प्रदेशएटास्वास्थ्य

झोला छाप डॉक्टर ने ली एक महिला की जान

झोला छाप डॉक्टर ने ली एक महिला की जान

जैथरा – विकास खंड जैथरा के ग्राम पट्टी निवासी प्रदीप कुमार की भतीजे की पत्नी संगीता देवी को तथाकथित झोला छाप डॉक्टर सूरज सिंह दो कस्वा स्थिति अपने नर्सिंग होम पर गलत उपचार कर ली जान,सर्दी जुकाम की दवाई लेने आई महिला को बोतल चढ़ाकर मौत के हवाले कर अपने नर्सिंग होम से फरार हो गया।
बताते चले इसी झोला छाप ने पांच महीने के अंदर तीन जाने ली,जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, स्वास्थ्य विभाग कुम्भकरणी नीद मे सोया हुआ है।
अभी पिछले सप्ताह अरबिंद शाक्य नामक झोला छाप ने एक मासूम की जान एक्सपायरी सीरप पिलाकर जान ली,का केस अभी ठंडा तक नही हुआ ठीक अगले दिन सूरज नामक झोला छाप ने भी महिला को काल के गाल मे समा दिया।जिसकी प्राथमिकी परिवारीजनों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन मे दर्ज करा दी।
स्वास्थ्य विभाग ऐसे कैसे इन तथाकथित झोला छाप डॉक्टरों को मौत बाटने के लिए तैनात किए रहेगा।

Back to top button