खिली धूप तो मिली राहत,आम जनमानस ने ली राहत की सांस
फर्रुखाबाद। बीते कई दिनों से कड़ाके की सर्दी कि मार झेल रहे जनपदवासियों के लिए आज सुबह से निकली खिली धूप किसी संजीविनी से कम नहीं है|आज सुबह से खिली तेज धूप का लोग जमकर लुत्फ उठा रहे है। पार्क, सार्वजनिक स्थल व घरों की छत में लोगों ने धूप का आनंद ले रहे है। बीते कई दिनों से बदली के चलते गलन बढ़ गई थी। लोग बिना काम के घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे। अलाव आदि सहारा बना था। शनिवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा। आठ बजे के करीब सूर्य देव के दर्शन हुए और खिली धूप को देखकर लोगो के चेहरे खिल उठे| मौसम की प्रतिकूलता से फसलों की सुरक्षा को लेकर चितित किसानों के चेहरे धूप निकलने से खिल गए हैं।आज मौसम सही होने से आम जनमानस ने राहत की सांस ली|
