जनपद के तहसील कायमगंज में अवैध तरीके से प्रतिबंधित पटाखे की हो रही बिक्री।
अवैध पटाखों से विस्फोट होने से बाइक सवार दो युवक की मौत, एक घायल।
कायमगंज/फर्रुखाबाद।
तीनों बाइक सवार युवक प्रतिबंधित पटाखे लेकर जा रहे थे।
बाइक रोड पर फिसली
रोड पर वाइक फिसलने से जोरदार हुआ विस्फोट।
भरे बाजार विस्फोट होने से मची अफरातफरी।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों किशोर चलती हुई बाइक से दैमार फोड़ते हुए जा रहे थे। सीपी विद्या निकेतन स्कूल के नजदीक बाइक तेज रफ्तार में थी जिससे अचानक नियंत्रण बिगड़ने पर फिसल गई। बाइक फिसलते ही एक जोरदार धमाका हुआ धमाका इतना जोरदार था कि बाइक पे सवार दो युवकों के चीथड़े उड़ गए व तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
तीनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां दो को मृत घोषित कर दिया व तीसरे की हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
मृतक ध्रुव तिवारी उम्र 18 वर्ष पुत्र नारायण दत्त तिवारी और प्रयाग़ तिवारी उम्र 19 वर्ष पुत्र आनंद तिवारी थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर परिउली निवासी थे। घायल दीपांशु यादव उम्र 19 वर्ष पुत्र राजेश यादव निवासी दलेलगंज थाना शमशाबाद को गंभीर हालत में लोहिया रेफर किया गया। सूत्रों के अनुसार तीनों छात्र सीपी विद्या निकेतन स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ते थे।
घटना की सूचना पाकर एसडीएम अतुल कुमार सिंह का राजेश कुमार द्विवेदी और क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद कामिल मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला ध्रुव और प्रयाग अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे हादसे की वजह से उनके परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
