डेढ़ माह की मासूम की बलि की आशंका, दम्पति ने तांत्रिक के कहने पर बच्ची को मौत के घाट उतारा
रात के अँधेरे में खेत में पुलिस ने कराई बच्ची की लाश की तलाश.. मासूम के कपडे हुए बरामद, तांत्रिक सहित 3 अरेस्ट
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के बेलड़ा में देर शाम तंत्र विद्या से जुडा एक मामला प्रकाश मे आया है। डेढ़ माह की मासूम बालिका के संदिग्ध परिस्थितियों मे गायब हो जाने के बाद दंपत्ति ने तांत्रिक के कहने पर बालिका की बलि देने की बात कही है। पुलिस ने दंपत्ति को अरेस्ट कर पूछताछ शुरू कर दी है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलड़ा मे बुधवार की देर शाम डेढ़ माह की बालिका के संदिग्ध हालात मे गायब हो जाने से सनसनी फेल गई है। चर्चा व्याप्त हो जाने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और बालिका के परिजनों से पूछताछ शुरू की जिसके बाद पुलिस निकटवर्ती गांव कादीपुर मे पहुंची और एक तांत्रिक बताए जाने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दंपत्ति ने पत्नी की बीमारी के चलते तांत्रिक के कहने पर बच्ची की बलि देने की बात कही है। पुलिस ने बताए गए चरी के खेत में बालिका के शव की तलाश की है जहां से बालिका के कुछ कपड़े बरामद हुए है किन्तु बालिका का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस मामले में दंपत्ति और तांत्रिक से पूछताछ में जुटी हुई है।