SS टावर में लगी आग,चौथी मंजिल पर फंसे लोगों ने जान बचाने के लिए खिड़की से लगा दी छलांग
बादशाहनगर में एसएस टावर में आग लगने के बाद जिम की चौथी मंजिल पर फंसे तीन लोगों ने जान बचाने के लिए खिड़की से छलांग लगा दी.
Uttar Pradesh:
एसएस टावर में आग लगने के बाद चौथी मंजिल पर ओलंपिया जिम में फंसे लोगों की चीख पुकार से हर कोई सहम गया। जब दमकलकर्मियों को भी ऊपर पहुंचने में दिक्कत होने लगी तो वहां मौजूद लोगों को भी हैरानी हुई कि ये लोग कैसे बचेंगे. तीन लोग खिड़की से नीचे कूदे। गनीमत रही कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। इसी बीच दमकल कर्मी हाइड्रोलिक्स के ऊपर पहुंचने लगे। फिर चीख-पुकार के बीच बिल्डिंग का शीशा तोड़कर सभी को नीचे उतारा।
एसएस कॉम्प्लेक्स से सटे एक आरएस फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) है। पंप संचालक आयुष सिंघल ने बताया कि बगल के भवन में आग लगते देख पंप का संचालन बंद कर दिया गया और मौके पर खड़े वाहनों को पंप से हटवाया गया.
आग देखकर यूको बैंक के कर्मचारी शोर मचाते हुए बाहर भागे। बैंक खुला होने के कारण उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। मौके पर पहुंची डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बैंक की सुरक्षा के लिए एक टीम तैनात की।
स्मार्ट बैटरी चार्जिंग स्टेशन में लगी आग को बुझाने में दो घंटे लग गए। दोबारा 7 बजे फिर लपटें देख हड़कंप मच गया, जिसे जल्द बुझा दिया गया.
5 सितंबर 2022
हजरतगंज के होटल लेवाना सुइट्स में आग लगने से 4 की मौत, 10 घायल
1 मई 2019
इंदिरानगर के गीत विहार में गैस गोदाम में आग से परिवार के पांच की मौत.
19 जून 2018
एसएसजे और विराट होटल में आग लगने से सात की मौत कई घायल
पहले भी लगी इस टावर में आग,नहीं चेता प्रशासन
बादशाह नगर स्टेशन के पास चार मंजिला एसएस टॉपर में आग लग चुकी है। तब जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया। परिसर के पास स्थित पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन में पूर्व में भी आग लग चुकी है। हालांकि किसी जिम्मेदार व्यक्ति ने आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश नहीं की, कुछ लोगों का यह भी कहना था कि फायर स्टेशन पर शिकायत की गई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ.
डीएम ने दिए मामले की जांच के आदेश
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने आग लगने की घटना के जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से हादसे के बारे में पूछा। उन्होंने एडीएम वित्त हिमांशु गुप्ता से कर्मचारी की मौत की जांच कराने को कहा। डीएम के साथ एसीएमओ डॉ. एपी सिंह, एसडीएम नवीन चंद्रा भी थे।