आगराउत्तर प्रदेशलखनऊ

Agra-Lucknow एक्सप्रेसवे पर कार-ट्रक की टक्कर में पांच की मौत, चार घायल

Agra-Lucknow : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आगरा से लखनऊ जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई. वहीं, लखनऊ से आगरा जा रही एक कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही औरास थाना प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम व यूपीसीडा स्टाफ की मदद से हाईवे पर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया.

दरअसल, यह मामला औरास थाना क्षेत्र के 238 किलोमीटर पर उन्नाव जिले के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ है. पुलिस के मुताबिक घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस घायलों और मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से शवों को बाहर निकाला।

आगरा में ताजमहल देखकर वापस लौट रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार बाराबंकी के चित्रगुप्त नगर निवासी दिनेश कुमार राजपूत अपने परिवार के साथ आगरा में ताजमहल देखने गए थे. औरास थाना क्षेत्र के किलोमीटर 238 के पास आज दोपहर लौटते समय अनियंत्रित यातायात के कारण कार दूसरी लेन में जा गिरी.

इसी दौरान सामने से आ रही एक्सयूवी कार से जोरदार टक्कर हो गई। मौके पर ही दिनेश कुमार राजपूत, उनकी पत्नी अनीता सिंह, साली प्रिया सिंह, बहराइच निवासी प्रीति सिंह की मौत हो गई. जबकि पुत्र लक्षवीर सिंह उम्र 9 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज औरस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर किया रेफर

इसके साथ दो अन्य घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक्सयूवी कार में सवार लखनऊ से वृन्दावन दर्शन करने जा रहे लखनऊ के बुलाकी अड्डा हिन्द सिनेमा के पास रहने वाले एशियन पेंट डीलर सुभाष अग्रवाल और उनकी पत्नी शीला अग्रवाल, बेटी पूजा अग्रवाल उसके बच्चे आध्या अग्रवाल, प्रिशा बेटा अनमोल सभी सुरक्षित है.

Back to top button