
Former IPS Amitabh Thakur Arrested: राजधानी लखनऊ के थाना हजरतगंज पुलिस ने आज पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। उनकी यह गिरफ्तारी सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली रेप पीड़िता के मामले मे की गई है। अमिताभ ठाकुर पर आत्महत्या के लिये उकसाने व आपराधिक साजिश रचने के गम्भीर आरोप हैं।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर 120बी,167,195A,218,306,504,506 आईपीसी की धाराओं के तहत हजरतगंज थाने में मुकद्दमा दर्ज कराया है। जांच समिति की अंतरिम रिपोर्ट के बाद अमिताभ ठाकुर के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अब सांसद अतुल रॉय के बाद अमिताभ ठाकुर दूसरे आरोपी बनाए गए हैं।
इस प्रकरण में रेप पीड़िता ने काफी गम्भीर आरोप लगाए हैं
पीड़िता प्रिया रॉय ने 10/11/2020 में एक प्रार्थना पत्र एसएसपी वाराणसी को दिया गया था कि अमिताभ ठाकुर द्वारा अभियुक्त अतुल रॉय से पैसा लेकर माननीय न्यायालय के लिये झूठे साक्ष्य गढ़े जा रहे हैं तथा पीड़िता की छवि धूमिल करके उसे आत्मदाह के लिये उकसाया जा रहा है। रेप पीड़िता ने अमिताभ ठाकुर पर आरोप लगाया है कि वे सोशल मीडिया पर उसके बारे में गलत खबरें फैला रहे हैं तथा उसकी छवि खराब करने के लिये उसके गवाहों को अपराधों के साथ जोड़कर ऑडियो वायलर किया जा रहा है।

नूतन ठाकुर पहुंचीं हज़रतगंज कोतवाली
सांसद अतुल रॉय व अमिताभ ठाकुर द्वारा उसकी छवि खराब करने के लिये अत्यंय गम्भीर आरोप लगाए जा रहे हैं। पीड़िता प्रिया रॉय के प्रर्थना पत्र में यह भी बताया गया है कि अभी कुछ दिन पूर्व 6/7 नवंबर की रात्रि में मुझे पीड़िता को अपने गवाह सत्य प्रकाश रॉय का फोन आया और वो मानसिक रुप से काफी परेशान थे।
कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि अतुल रॉय से पैसे लेकर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मुझ पीड़िता के लंका थाना बाराणसी में दर्ज मुकद्दमा संख्या 0548/19के संदर्भ में गलत गलत खबर फैला रहे हैं और मेरे गवाह के नाम को किसी अपराधी के साथ जोड़कर दिखा रहे हैं। जिससे परेशान होकर हमारे गवाह आत्मदाह करने की बात कर रहे थे।मेरे काफी मना करने पर माने।फिर हमने दुखी मन से अमिताभ ठाकुर को कॉल भी किया कि पूंछा कि वे हमारे मामले हस्तक्षेप क्यो कर रहे हैं?इसके जवाब में अमिताभ ठाकुर निरुत्तर थे।
अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया था
बता दें कि हाल ही में अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया था। रिटायर आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। उनको हजरतगंज कोतवाली में रखा गया है।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।