पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गांधी ने मेधावी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को किया सम्मानि
एटा। रविवार को जेल रोड स्थित चंद्रास्वामी अगापे स्कूल में पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी द्वारा 75 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं एवं 2025 में बेसिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा एवं राजकीय शिक्षा से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती रेनू गौड़ रहीं साथ ही विशिष्ट अतिथि के रुप में अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह, समाजसेवी प्रदीप रघुनंदन, वरिष्ठ शिक्षक नेता गुमान सिंह यादव की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य रामवीर सिंह यादव राजकीय इंटर कॉलेज एटा ने की, कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गांधी द्वारा सभी सेवानिवृत शिक्षकों के गले में पटका डालकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही कक्षा 10 और 12 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक लोकपाल सिंह यादव, जिलाध्यक्ष प्रवीन कुमार फौजी, प्रान्तीय एवं जिला मंत्री वीरपाल सिंह जाटव, संयुक्त मंत्री ओमवीर सिंह राजपूत, संगठन मंत्री मुकेश कुमार जाटव, मीडिया प्रभारी प्रदीप गौतम सुमन बाबूजी, महेंद्र यादव, समाजवादी शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह दिवाकर एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे सभी संगठनों के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों का कार्यक्रम संयोजक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गांधी द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गांधी ने मेधावी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को किया सम्मानित
अमित माथुर - उप संपादक कलप्रिट तहलका
Leave a Comment
Leave a Comment
