पिदौरा विद्यालय में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन और क्रिसमस डे
एटा। आज दिनांक 25/12/2025 को पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय पिदौरा,मारहरा,एटा में भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस और क्रिसमस दिवस अर्थात ईसा मसीह या यीशु का जन्मदिन ✝️भी साथ साथ मनाया गया। ब्लॉक बोर्ड पर अटल बिहारी वाजपेयी जी का सुंदर चित्र रेनू राजपूत द्वारा बनाया गया,इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ सुबोध कुमार वर्मा,नीतू सिंह, ओमवीर सिंह,पुरुषोत्तम, रेनू राजपूत, पुष्पेंद्र कुमार,श्याम मोहन शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार, किरन शाक्य,राजकुमारी और बच्चे उपस्थित रहे।
⬇️
