कमरे में सो रहे चार दोस्तों की दम घुटने से मौत, तसले में जलाया कोयला बना कारण
UP में कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक ही कमरे में सो रहे चार दोस्तों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुरुआती जांच में पुलिस ने ठंड से बचने के लिए तसले में जलाए गए कोयले से उठे धुएं को मौत की वजह बताया है।
कैसे हुआ हादसा…
इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक कंपनी परिसर में चारों कर्मचारी किराए के कमरे में रहते थे.. बीती रात उन्होंने कमरे के अंदर कोयला जलाया और खुद को ठंड से बचाने के लिए दरवाजा अंदर से बंद कर सो गए। आशंका है कि रात में कोयले से निकले धुएं से कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई और चारों की दम घुटने से मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई..
जब सुबह दरवाजा न खुला तो साथियों को शक हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो चारों युवकों के शव कमरे में पड़े मिले। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई गई है।
मृतकों की पहचान…
सभी युवक देवरिया जिले के थाना तरकुलवा के तौकलपुर गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई—
अमित वर्मा (32)
संजू सिंह (22)
राहुल सिंह (23)
दौड़ अंसारी (28)
चारों एक ऑयल सीड्स कंपनी में काम करते थे और उसी परिसर में बने किराए के कमरे में साथ रहते थे।
