गाडगे यूथ ब्रिगेड फर्रुखाबाद के तत्वधान में ग्राम वुढनामऊ फतेहगढ़ फर्रुखाबाद में बढ़पुर में बैठक सम्पन्न
ब्लॉक अध्यक्ष श्री अरुण कुमार दिवाकर के निवास स्थान पर सभा का आयोजन किया गया जिसमें गाडगे यूथ ब्रिगेड फर्रुखाबाद के श्री मनीराम माथुर जिला अध्यक्ष, श्री दुर्गेश कनौजिया जी जिला प्रभारी, श्री सुशील कुमार दिवाकर जिला उपाध्यक्ष, श्री राजेश कुमार दिवाकर जिला महासचिव, श्री दीपक रंजन जी जिला कोषाध्यक्ष, श्री सुरेंद्र कुमार दिवाकर जिला सचिव, एवं सभी पदाधिकारी गण
उपस्थित हुए।
अध्यक्ष जी ने संत गाडगे बाबा के ऊपर प्रकाश डाला और यह भी बताया की धोबी समाज पर जो उत्पीड़न हो रहा है उसको दूर करने के लिए गाडगे यूथ ब्रिगेड भारत उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय संरक्षक महोदय श्री अमरदीप सिंह माथुर जी पूरे उत्तर प्रदेश में चलकर समाज को जगाने का काम और धोबी समाज को निरंतर न्याय दिलाने का काम कर रहे हैं इसलिए हम सबको मिलकर ऐसे महान राष्ट्रीय संरक्षक महोदय के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे तभी 1 दिन ऐसा आएगा की समस्त धोबी समाज जागृत होकर अपनी एक मिसाल समाज के सामने पेश करेगा । वर्तमान समय में गाडगे यूथ ब्रिगेड भारत उत्तर प्रदेश काफी से तेजी से बढ़ता चला जा रहा है।
सभा के दौरान ही सदर विधानसभा फर्रुखाबाद की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें निम्नलिखित सदस्यों को पदाधिकारी एवं सदस्यता ग्रहण कराया।
श्री प्रमोद कुमार सिविल लाइन फतेहगढ़ विधानसभा अध्यक्ष,
श्री अमन कुमार वुढनामऊ विधानसभा उपाध्यक्ष
श्री शिवम माथुर वुढनामऊ विधानसभा महासचिव
श्री कोतवाल दिवाकर वुढनामऊ विधानसभा सचिव
श्री अमृतलाल दिवाकर को विधानसभा प्रभारी
श्री रमेश चंद दिवाकर विधानसभा मीडिया प्रभारी
श्री अमित कुमार दिवाकर सदस्य
श्री राहुल दिवाकर सदस्य
श्री ललित कुमार दिवाकर आदि।
अध्यक्ष जी ने आज की सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को एवं गांव से आए हुए सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।
जय संत गाडगे जय भीम नमो बुद्धाय।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
