एटा– घर से नाराज होकर निकले 15 वर्षीय किशोर को क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना बागवाला और सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
घटनाक्रमानुसार दिनांक 13.09.2022 को थाना बागवाला क्षेत्रांतर्गत ग्राम कासौन निवासी ब्रजराज सिंह पुत्र तेज सिंह ने थाना बागवाला पर सूचना दी की उसका 15 वर्षीय भतीजा धर्मेंद्र पुत्र राजन सिंह घर से नाराज होकर कही चला गया है। काफी खोजबीन के उपरांत भी वह नहीं मिला है। इस सूचना पर धर्मेंद्र उपरोक्त की खोजबीन करने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा अपने निर्देशन में थाना बागवाला और सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई। संयुक्त टीम द्वारा किए गए सार्थक प्रयास से आज दिनांक 13.09.2022 को धर्मेंद्र पुत्र राजन सिंह उम्र करीब 15 वर्ष को थाना कोतवाली नगर एटा बस स्टैंड के पास से सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ में यह बात सामने आयी कि गुमशुदा किशोर अपनी पिता की डांट से क्षुब्ध हो घर से नाराज होकर चला गया था। गुमशुदा को बरामदगी के उपरान्त उसके परिजनो को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनो के अतिरिक्त अन्य उपस्थित लोगो द्वारा भी पुलिस द्वारा गुमशुदा किशोर को बरामद किये की भूरि – भूरि प्रंशसा की गयी।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।