Life Styleराजनीतिराजस्थानराज्यव्यापार

जीवन की सौगातें

जीवन की सौगातें

हम अपने जीवन में सदैव अच्छा बनने का प्रयत्न करते रहे । हमारे स्वभाव में ज़िन्दादिली हो । जीवन में हमारे हर हाव – भाव में खुशियोंकी प्याली हो । हमारा सबके साथ हो सदैव सही से सद्व्यवहार ,नैतिकता पूर्ण आचार जिससे हम सबमें भरोसे का दीप जला सके औरजन-जन में खुशियों के प्रदीप बाँट सके । हमे जो मानव जीवन अनमोल मिला है उसके लिये हम हर रोज
कृतज्ञता ज्ञापित करें । सेवा-सहयोग का अनुदान कर शांति हर ओर स्थापित करें । कभी न हो हमारे द्वारा ऐसा कृत्य कि बाद में हमकोपश्चाताप करना पड़े । सृजनात्मक चिंतन,सृजनात्मक कृत्तियों से हम वसुन्धरा को भरें । हर क्षण को हम जागरूक बनाते रहे । इस तरहकेवल अच्छे बनने का सही से प्रयत्न करते रहने से हमको पता ही नहीं चलेगा कि अच्छा बनते-बनते हम कब महान बन गए। जिस इंसानने जीवन में संघर्ष करके उचित मुक़ाम हासिल किया हो उसकी ख़ुशियाँ भी अलग होती है।आप एक नज़र उठा कर देखिये कि संसार मेंजितने भी वैज्ञानिक हुए हैं या बड़े उद्योगपति हुए हैं या बड़े कलाकार और चाहे राजनेता आदि उन सभी ने अपने जीवन में अथाह संघर्षकिये तब जाके उनको अपने जीवन में ऊँचाइयाँ हासिल हो पायी।बिना संघर्ष के जीवन एक विराट रेगिस्तान की तरह होता है।उसमेंपेड़-पौधे तो होंगे पर ज़मीन सुनसान और वीरान जैसी होगी।ठीक इसके विपरीत जिसका जीवन संघर्षों के बाद निखरा है उनका जीवनएक बग़िया की तरह होगा।जंहा विभिन्न तरह के ख़ुशबूदार फूल,ठंडी छाँव देने वाले पौधे और चलने के लिये मुलायम दूब।
जिसने अपने जीवन में संघर्षों का सामना नहीं किया वो क्या जाने जीवन का असली सुख क्या होता है।इसलिये जीवन में संघर्ष आये तोघबराना नहीं मनोबल मज़बूत करके अपने लक्ष्य को सामने रखकर संघर्ष करो।जो संघर्ष करेगा तो इतिहास भी वो ही रचेगा।
प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़ )

Back to top button