पंजाबराज्य

गिरफ्तार IAS ऑफिसर संजय पोपली का पंजाब विजिलेंस पर बड़ा आरोप, कहा- मेरे बेटे को इन्होंने मारा…मैं चश्मदीद हूं

चंडीगढ़ में भ्रष्टाचार मामले (Corruption) में गिरफ्तार आईएएस ऑफिसर संजय पोपली के बेटे की आज गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि उसने सुसाइड किया है. जबकि परिवार ने साजिश का अंदेशा जताया है. बेटे की मौत से दुखी संजय पोपली ने पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) पर बड़ा आरोप लगाया है. पोपली ने कहा, ‘मैं अपने बेटे की मौत का चश्मदीद हूं. मेरे बेटे को मेरी आंखों के सामने मारा गया है.’ आईएएस अधिकारी ने कहा कि विजिलेंस की टीम ने उनके बेटे को गोली मारी है. जबकि विजिलेंस ने इस बात से साफ इनकार किया और कहा कि कार्तिक पोपली (Kartik Popli) ने खुद अपने आप को गोली मारी है.

संजय पोपली बेटे की मौत से काफी सदमे में है. इसलिए पोपली शनिवार को अदालत में भी पेश नहीं हुए, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया और पंजाब विजिलेंस ब्यूरो से कहा कि जब तक पोपली पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक वो विजिलेंस की ही कस्टडी में रहेंगे. उनका GMCH-32 में डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम इलाज कर रही है. गौरतलब है कि विजिलेंस की टीम आज आईएएस ऑफिसर पोपली के साथ उनके घर पहुंची थी, जहां तलाशी में भारी पैमाने पर सोना, चांदी, कैश, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए.

12 किलो सोना-चांदी और कैश बरामद

पंजाब विजिलेंस ने संजय पोपली के आवास से 12 किलो सोना और चांदी बरामद किया है. टीम ने बताया कि पोपली के घर से 12 सोने के सिक्के, 49 सोने के बिस्कुट, 9 सोने की ईंटें, 3 चांदी की ईंटें, 18 चांदी के सिक्के, 4 आईफोन और 3.5 लाख कैश बरामद किया है. पंजाब पुलिस की विजिलेंस डिपार्टमेंट ने नवांशहर में सीवेज पाइपलाइन बिछाने के लिए टेंडर को मंजूरी देने के एवज में रिश्वत मांगने के मामले में आईएएस अधिकारी संजय पोपली को गिरफ्तार किया था. वहीं, चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह चाहल ने कहा कि जांच में सामने आया है कि संजय पोपली के 27 साल के बेटे कार्तिक ने ही खुद को गोली मारी है. एसएसपी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है.

#WATCH | I am an eye-witness, they (police officials) are taking me….my son was shot by them…: IAS officer Sanjay Popli https://t.co/5GgDWrlxED pic.twitter.com/SsIj4ov9q4

— ANI (@ANI) June 25, 2022

पोपली की पत्नी ने विजिलेंस पर लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि घटना में लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था. मृतक के एक पारिवारिक मित्र और पड़ोसी ने मीडिया से कहा कि भ्रष्टाचार के मामले की जांच के संबंध में विजिलेंस डिपार्टमेंट की एक टीम पोपली के घर पंहुची थी. उस दौरान कार्तिक भी वहां मौजूद था. पोपली की पत्नी ने मीडिया को बताया, ‘विजिलेंस के अधिकारी हम पर दबाव डाल रहे थे और उन्होंने जो मामला दर्ज किया था उसके संबंध में गलत बयान देने के लिए मेरे घरेलू सहायक तक को परेशान कर रहे थे. मेरा 27 साल का बेटा चला गया. वह एक अच्छा वकील था. उन्होंने उसे मुझसे छीन लिया.’

‘मुझे न्याय चाहिए, मैं अदालत जाउंगी’

अपने बेटे के खून के धब्बे हाथ पर दिखाते हुए पोपली की पत्नी ने कहा, ‘गलत मामला बनाने के लिए उन्होंने मेरा बेटा छीन लिया. कार्तिक पोपली चला गया.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे न्याय चाहिए. मैं अदालत जाउंगी. (पंजाब के मुख्यमंत्री) भगवंत मान को इसका जवाब देना होगा.’ उन्होंने कहा कि उनके पति संजय को अदालत में पेश होना था कि विजिलेंस की टीम उनके घर आ धमकी. उन्होंने कहा, ‘विजिलेंस की टीम कार्तिक को ऊपर कमरे में ले गई और जब मैं ऊपर गई तो वे मेरे बेटे को मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे. हमारे मोबाइल फोन भी ले लिए गए थे.’

(भाषा इनपुट के साथ)

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button