पंजाबराज्य

लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा : शॉपिंग मॉल की सातवीं मंजिल पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश

अमृतसर(Punjab). प्यार को पाने के लिए एक लड़की ने हाईवोल्टेज ड्रामा कर खूब बवाल किया। लड़की एक शॉपिंग मॉल के सातवें मंजिल की छत पर चढ़कर आत्महत्या की बात कहने लगी। लड़की आत्महत्या की बात कहकर अपने परिवार के लोगों पर ब्वायफ्रेंड के साथ शादी करने का दबाव बना रही थी। हांलाकि पुलिस अफसरों की सूझबूझ से उसे बचा लिया गया।

मामला अमृतसर के ट्रिलियम मॉल का है। यहां मॉल की सातवीं मंजिल पर चढ़कर एक लड़की ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। वह परिजनों द्वारा ब्वायफ्रेंड के साथ शादी से इंकार करने पर नाराज थी। हांलाकिंपुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर लड़की को बचा लिया। घटना शनिवार रात की है।

पुलिस की सूझबूझ से बची जान

अमृतसर के एसीपी वीरेंद्र सिंह खोसा ने बताया कि पुलिस को शनिवार रात सूचना मिली कि एक लड़की ट्रिलियम मॉल के सातवीं मंजिल में चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है। वह मॉल के साथ फ्लोर पर स्थित फूड कोर्ट में पहुंची और वहां से वह टैरेस की तरफ चली गई। पुलिस ने लड़की को बचाने के लिए ग्राउंड में जाल की व्यवस्था भी की और उसे कुछ समय तक बातों में उलझा रखा। इसी दौरान लड़की के परिवार के सदस्यों को भी बुला लिया गया लेकिन लड़की आत्महत्या करने की जिद पर अड़ी हुई थी।

जान बचाने के बाद चल रही लड़की से पूछताछ

 एसपी ने बताया लड़की को बातों में उलझाने के दौरान कुछ पुलिस कर्मचारियों को सातवीं मंजिल पर दूसरे रास्ते से भेजा गया। वहां से एक पुरुष कर्मचारी ने लड़की को बाजू से पकड़ कर पीछे खींच लिया। एसीपी खोसा ने बताया कि लड़की किसी लड़के से प्रेम करती थी और उसी लड़के से शादी करना चाहती थी परंतु उसके परिवार के सदस्य इसके लिए सहमत नहीं थे जिस कारण लड़की ने यह ड्रामा कर प्रेशर बनाने की कोशिश की। पुलिस ने सावधानी से काम लेते हुए लड़की को बचा लिया उन्होंने बताया कि लड़की से पूछताछ चल रही है।

Back to top button