राष्ट्रीय
गर्लफ्रेंड से नहीं हुई शादी तो प्रेमी ने कुएं में लगा दी छलांग, कराने पड़ गए सात फेरे
छपरा। बिहार के छपरा से एक अजब प्रेम कि गजब कहानी निकल कर सामने आई है। यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए प्रेमिका को पाने के लिए एक कुएं में छलांग लगा दिया। इसके बाद लोगों द्वारा जब इसे निकाले कि कोशिश कि गई तो उसने सबके सामने अजीबो- गरीब मांग रख दी। उसने कहा कि, मैं एक ही शर्त पर बाहर निकालूँगा जब मेरी शादी तीन मिनट के अंदर करवा दी जाएगी।
दरअसल, गरखा थाना क्षेत्र के मोती राजपुर के युवक अपनी प्रेमिका से मिलने देर रात उसके घर पहुंच गया। इस बात कि भनक लड़की के परिवार वाले और ग्रामीणों को लग गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसी दौरान प्रेमी ने प्रेमिका से विवाह करने की बात कही, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। इस गुस्से में आकर प्रेमी कुएं में कूद गया। इसके बाद लोगों ने किसी तरह समझा-बुझाकर उसे बाहर निकाला। जिसके बाद प्रेमी ने यह शर्त रखी थी कि कुएं से बाहर तभी आऊंगा जब प्रेमिका से मेरी शादी कराई जाएगी। फिर क्या था ग्रामीण डर गए। इसके बाद में दोनों की शादी करवा दी गई। हालांकि, इस शादी में प्रेमी के परिजन शामिल नहीं हुए।
इस प्रेमी का नाम मुन्ना राज बताया है जो नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा का रहने वाला है। वहीं लड़की का नाम सोनी कुमारी है जिसका घर मोतीराजपुर में है। इस दोनों के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस दोनों कि शादी को लेकर परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। जिसके बाद लड़का खुद ही लड़की के पास पहुंचकर कुएं में कूद गया। इसके बाद स्थानीय लोग और परिजनों ने दोनों की शादी करा दी।