जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में प्रशासन एवं पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच जनपद की तीनों तहसील क्षेत्रों के अन्तर्गत कुल 161 स्थलों पर ईद-उल-फितर की नमाज सकुशल सम्पन्न
जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह ने शहर के विभिन्न नमाज स्थलों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया
शासन की मंशा अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत संपूर्ण जनपद भर में जोनल एवं सेक्टर स्कीम की गई लागू
डीएम, एसएसपी ने जनपदवासियों को ईद-उल-फितर के अवसर पर शुभकामनाएं दीं, प्रेम एवं भाईचारे के साथ मिल जुलकर ईद को मनाएं
एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, एसडीएम सदर शिव कुमार, एसडीएम अलीगंज मानवेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों ने भी नमाज स्थलों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
