गरीबों के राशन पर नहीं पड़ेगी डकैती पर्ची मिलने के बाद फोन पर आएगा मैसेज, सरकार का फैसला
यूपी में राशन वितरण में कोई गड़बड़ी नहीं होगी। योगी आदित्यनाथ सरकार ने राशन कार्डधारियों के हित में कोटेदारों के कामकाज की प्रभावी निगरानी के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने फैसला किया है कि अब से ग्राहकों को गेहूं, चावल और अन्य सामान मिलने के साथ ही राशन की दुकानों से पर्ची भी दी जाएगी.
इस पर्ची पर उनके हस्ताक्षर होंगे। साथ ही मोबाइल पर राशन मिलने का मैसेज भी आएगा। योगी कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को राशन वितरण प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए एकीकृत व्यवस्था लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
कहा जा रहा है कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद राज्य में राशन संबंधी अनियमितताओं पर प्रभावी रोक लगेगी. कार्डधारक को राशन मिलने की जानकारी मोबाइल पर मैसेज के जरिए तुरंत मिल जाएगी। इस वजह से उनके हिस्से का राशन कोई दूसरा नहीं ले सकता। यदि लाभार्थी कोटेदार से राशन लेता है तो पहले उसे वहीं रसीद दी जाएगी।
कोटेदार एक पर्ची जारी करेगा जिसमें ग्राहक द्वारा राशन की प्राप्ति का विवरण दर्ज होगा। इसके साथ ही ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जाएगा। इससे अपने हिस्से का राशन प्राप्त करने की जानकारी मिलेगी।