Life Styleराज्यराष्ट्रीयव्यापार

टमाटर के साथ हरी मिर्च हो गई लाल, सब्जियों के भाव आसमान पर गरीबों के घर से हरी सब्जियां गायब

Vegetable Price Rise: दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में फलों और सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। टमाटर और प्याज की कीमतों में पहले से ही बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं अब अदरक और हरी मिर्च सहित अन्य हरी सब्जियों में भी भारी बढ़ोतरी हो गई है, जिससे आम लोगों का बजट बिगड़ गया है।
कई शहरों में टमाटर की कीमत 150 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं टमाटर के बाद अब हरी मिर्च की कीमत भी लोगों को रुलाने लगी है। अदरक और हरी मिर्च की कीमत 350 से 400 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, चेन्नई में हरी मिर्च 100 रुपये, तो कोलकाता में 350-400 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं, अदरक भी 320 से लेकर 350 रुपये किलो बिक रहा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, फूलगोभी 80 रुपये बिक रहा है। जबकि भिंडी की कीमत अब 50-60 रुपये तक पहुंच गई है। सब्जियों की महंगाई से अब हर घर का बजट गड़बड़ा गया है। हरी सब्जियों की आसमान छूती कीमत से न केवल गृहणियां, बल्कि रेस्तरां और होटल वाले भी महंगाई की मार महसूस कर रहे हैं।

हरी मिर्च हुई ‘लाल’

जो टमाटर एक महीने पहले 10-15 रुपये किलो बिक रहा था वह अब 140 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। टमाटर के अलावा हरी मिर्च के दाम ने भी लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। कई राज्यों की मंडी में मिर्च के दाम 400 रुपये के पार जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में कीमत और बढ़ने की उम्मीद है। चेन्नई में हरी मिर्च की कीमत 200 रुपये किलो तक पहुंच गया है, तो वहीं कोलकाता में इसका दाम 400 रुपये किलो मिल रहा है। वहीं मंहगाई की वजह से लोग दाल में तड़का लगाना छोड़ दिए हैं, क्योंकि जीरा 560 किलो हो गया है। वहीं, लाल मिर्च भी 250 पहुंच गया है।

मानसून के दस्तक देने के बाद अधिकांश राज्यों में बारिश की वजह से हरी सब्जियां प्रभावित हो रही है। अधिकारियों के हवाले टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया कि 15 अगस्त के बाद कीमतों में कमी आने ने की संभावना है। बारिश के कारण टमाटर समेत हरी सब्जियों की भारी कमी है। 15 अगस्त के बाद जब नया माल आएगा तब कीमत कम होने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने कहा कि देश के अधिकांश इलाके में भारी बारिश की वजह से फसल प्रभावित हो रही है। वहीं, सामानों का ट्रांसपोर्टेशन प्रभावित हो रहा है। जिसकी वजह से सब्जियों की कीमत बढ़ती जा रही है।

टमाटर 140

बारिश के कारण उत्पादक केंद्रों से आपूर्ति बाधित होने के कारण दिल्ली-NCR में टमाटर की खुदरा कीमतें 140 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं। एशिया की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी मंडी ‘आजादपुर मंडी’ में टमाटर की थोक कीमतें सोमवार को गुणवत्ता के आधार पर 60-120 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच थीं। वहीं, मदर डेयरी का सफल बिक्री केंद्र टमाटर 99 रुपये प्रति किलो बेच रहा था। एक ऑनलाइन खुदरा विक्रेता सोमवार को टमाटर हाइब्रिड 140 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बेच रहा था। बिगबास्केट पर टमाटर का दाम 105-110 रुपये प्रति किलोग्राम था।

आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने पीटीआई को बताया कि बारिश के कारण प्रमुख उत्पादक केंद्रों से आपूर्ति बाधित होने की वजह से टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। बारिश के कारण पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आई आपूर्ति जल्दी खत्म हो गई। अब हिमाचल प्रदेश दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए एकमात्र आपूर्तिकर्ता है। उन्होंने कहा कि इस पहाड़ी राज्य में भी भारी बारिश हो रही है, जिससे तोड़ाई और परिवहन प्रभावित हो रहा है।
कौशिक ने कहा कि व्यापारियों को महाराष्ट्र और कर्नाटक के उत्पादक केंद्रों से आपूर्ति नहीं मिल पा रही है, क्योंकि बारिश के कारण वहां कीमतें ऊंची चल रही हैं। अकेले दिल्ली-NCR ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी टमाटर की कीमतें आसमान छू गई हैं। सरकार का कहना है कि टमाटर की कीमत में वृद्धि मौसम की वजह से है। इस समय आमतौर पर कीमतें ऊंची होती हैं। अगले 15 दिन में टमाटर के दाम नीचे आ जाएंगे।

Back to top button