गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी दलों की तैयारी जोरों पर हैं. सभी दल सत्ता की चाबी हासिल करने के लिए जनता को लुभाने का एक भी मौका गंवाते नजर नहीं आ रहे हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस दौरान सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की चर्चा हुई. बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक बीजेपी कार्यालय में बुधवार को आयोजित हुई ये बैठक करीब 3 घंटे चली.
इसके बाद अब बताया जा रहा है कि बीजेपी आज सुबह करीब 10 पहली लिस्ट के तहत 100 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी. इसमें पहले चरण की सभी 89 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi and Defence Minister Rajnath Singh leave the BJP HQ where the party’s Central Election Committee (CEC) meeting was going on#GujaratElections2022 pic.twitter.com/x63Fwc77N4
— ANI (@ANI) November 9, 2022
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर का नाम संभावित उम्मीदवारों में तय माना जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को पार्टी का टिकट मिलने की संभावना है. पटेल को अहमदाबाद के विरमगाम से टिकट दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का नाम संभावित उम्मीदवारों की सूची में है.
भाजपा मोरबी से पूर्व विधायक कांतिलाल अमृत को टिकट दिया जा सकता है. खबरों के अनुसार, कांतिलाल अमृत मोरबी में हाल ही में पुल हादसे में लोगों को बचाने के लिये नदी में कूद गए थे जिस दुर्घटना में 130 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. बीजेपी का गुजरात में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने का लक्ष्य है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होगा. समझा जाता है कि भाजपा बैठक के दौरान सभी 182 उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है और अगले कुछ दिनों में सूची जारी कर सकती है.
सूत्रों ने बताया कि चुनाव में सीटों पर जीत के लिहाज से नया रिकॉर्ड बनाने के मकसद से पार्टी संगठन पूरी ताकत और ऊर्जा लगा रही है. इसे देखते हुए कई वरिष्ठ नेताओं को सूची से बाहर रखने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है. सूत्रों ने यह भी बताया कि पार्टी को सुझाव मिले हैं कि उसे नए और युवा चेहरों को चुनना चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपणी, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल,वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह चूडासमा और प्रदीप सिंह जडेजा पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. राज्य के पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 और उसकी मुख्य प्रतिंद्वद्वी कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं. कांग्रेस के कई विधायकों के दल बदलने के कारण विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या 111 हो गयी है और इसकी संभावना कम ही है कि भाजपा सभी मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट देगी. इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के आने से भाजपा और कांग्रेस के सामने नयी चुनौती पैदा हो गई है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।