लखनऊ। बाराबंकी में शादी समारोह से लौट रहे इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की कार में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कार सवार सभी लोग सकुशल हैं। सूचना पर पहुंची बीबीडी थाना क्षेत्र की पुलिस ने ट्रक का तीन किलोमीटर तक पीछा कर चालक काे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज के शंकरघाट कालोनी निवासी राधेकृष्ण मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह के ड्राइवर हैं। शुक्रवार देर रात न्यायाधीश को इनोवा कार से बाराबंकी से प्रयागराज के लिए निकले । बाराबंकी- लखनऊ मार्ग स्थित प्वाइंट ढाबा के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे दोनों अगले टायर फट गए और कार बेकाबू होकर पोल से जा टकराई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक का तीन किलोमीटर पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मौके से ट्रक भी बरामद कर थाने लाया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव बिहारी थाना सैफई निवासी अनीस के रूप में हुई है।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।