सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस
सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस
लाभार्थियों को परिवार नियोजन के प्रति किया जागरूक
284 लोगों ने अपनाए परिवार नियोजन के साधन
कासगंज, 21 मार्च 2023।
जिले में मंगलवार को सयुंक्त जिला चिकित्सालय समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान इच्छुक दंपती को परिवार नियोजन के साधन निःशुल्क मुहैया कराये गए, साथ ही लाभार्थियों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर 284 लाभार्थीयों ने परिवार नियोजन के साधन अपनाए, जिसमे 8 अंतरा, 30 छाया, 15 माला एन, 3 पीपीआईयूसीडी, 1 आईयूसीडी, 2 पिल्स व 225 कंडोम के पेकेट दिए गए।
परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि जनपद के जिला अस्पताल व ब्लाक स्तरीय चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों के साथ-साथ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। साथ ही परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों की सुविधा सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर उपलब्ध कराई गई। साथ ही प्रत्येक दंपती को समझाया गया कि परिवार नियोजन के विषय में विचार-विमर्श करके ही अपना परिवार आगे बढ़ाना चाहिए,। इससे परिवार खुशहाल होगा। उन्होंने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य समुदाय में परिवार नियोजन की जागरूकता व स्वीकृता को बढ़ाबा देना है | जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन के अस्थायी साधन अंतरा इंजेक्शन, छाया, माला एन, कंडोम, पीपीआईसीयूडी, आईसीयूडी,पिल्स आदि उपलब्ध है।
अशोकनगर निवासी 28 वर्षीय नीरज पति कौशल पिछले कई साल से अंतरा इंजेक्शन लगवा रही हैं। वह बताती है आशा ने अंतरा इंजेक्शन के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद उन्होंने आशा बहन जी के साथ जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर में परिवार नियोजन काउंसलर से अंतरा इंजेक्शन के बारे में और भी जानकारी ली, और अपने मन में आ रही भ्रांतियों को दूर कर अंतरा इंजेक्शन की दसवीं डोज़ लगवाई। अब वह हर तीन माह में इंजेक्शन लगवा लेती है, इंजेक्शन लगवाने के बाद उन्हें कोई दिक्कत हुई।
अहरौली निवासी 24 वर्षीय रुवीना पति रहमान ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं छोटा बच्चा पांच वर्ष का हो गया है। बच्चों में अंतराल रखने के लिए अशोकनगर अस्पताल में उन्हें काउंसलर ने परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी। बच्चों में तीन साल का अंतराल रखने के लिए उन्होंने अशोकनगर पर पीपीआईसीयूडी लगवाई।
कार्यक्रम के दौरान महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मारुती, परिवार नियोजन काउंसलर, बीपीएम सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।