हरदोई: मिट्टी खनन के गड्ढे में डूबे तीन मासूम, गांव में मचा कोहराम
- हरदोई। उत्तर प्रदेश: टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौरा डंडा गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। गांव के पास मिट्टी खनन से बने गहरे गड्ढे में पानी भर जाने से बच्चे उसमें डूब गए। मृतकों की पहचान 11 वर्षीय दुर्गेश (लालपुर भैसरी), 10 वर्षीय कार्तिक (चंदेरी), और 12 वर्षीय पवनीश (गौरा डंडा) के रूप में हुई है।
घटना उस समय घटी जब तीनों बच्चे गांव के बाहर एक बाग के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे पानी से भरे गड्ढे में गिर गए। करीब डेढ़ घंटे की खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने बच्चों के शव बरामद किए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीएम पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
गांव में इस हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध मिट्टी खनन की वजह से यह हादसा हुआ, जिसे लेकर पहले भी प्रशासन को आगाह किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रशासन की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए:
ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और ऐसे खतरनाक गड्ढों को तुरंत भरा जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना होंगी।
