करीब दो माह पूर्व ढाबा संचालक से रंगदारी मांगने व मारपीट तथा फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहा 25 हजार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
एटा। थाना कोतवाली देहात पुलिस एवं जनपदीय स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में जनपदीय पुलिस ने करीब दो माह पूर्व ढाबा संचालक से रंगदारी मांगने व मारपीट तथा फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दरअसल दिनांक 11.10.2023 की शाम को करीब 7:00 बजे राजेश उर्फ राजू यादव निवासी गुदरगंज थाना निधौली कला अपने दो साथियों को साथ लेकर सिंध पंजाब ढाबे पर आया और रंगदारी की मांग करने लगे। लेकिन ढाबा मालिक द्वारा रंगदारी देने से मना करने पर वह लोग उत्तेजित होकर ढाबा मालिक व उसके भाई को जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गये तथा रात्रि समय करीब 11:45 बजे जब ढाबा मालिक का भाई दिनेश ढाबा बंद करके अपनी मोटरसाइकिल पर किशोर कुमार व चन्दन को लेकर घर के लिए निकला। जैसे ही वह रेलवे पुल पर पहुंचा तो वहाँ पर पहले से घात लगाये बैठे राजू व उसके 7-8 साथियों ने दिनेश को जान से मारने की नियत से लाठी डंडे व सरिया से उसके साथ मारपीट करने लगे। किशोर व चन्दन ने दिनेश को बचाने का प्रयास किया तभी राजेश उर्फ राजू ने तमंचा निकालकर दिनेश को जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, तभी ढाबा मालिक के मौके पर पहुंचने पर उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। प्रकरण के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल पुलिस द्वारा मुअसं- 470/2023 धारा 147, 148, 386, 307, 325, 323, 504, 506 भादंवि में मामला पंजीकृत कर लिया गया था।
गिरफ्तारी……
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कोतवाली देहात पुलिस को निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री विक्रांत द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुअसं- 470/2023 धारा 147, 148, 386, 307, 325, 323, 504, 506 भादंवि में वांछित चल रहे ₹25000 के इनामिया अभियुक्त दिनेश पुत्र महावीर सिंह निवासी गूदरगंज थाना निधौली कलां जनपद एटा को ठाकरन दानी रिसोर्ट थाना पटोती जनपद गुरुग्राम, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. दिनेश पुत्र महावीर सिंह निवासी गूदरगंज थाना निधौली कलां जनपद एटा