उत्तर प्रदेशउन्नाव
स्कूल देरी से पहुंचने पर हेडमास्टर और शिक्षामित्र भिड़े…SDM ने लिया संज्ञान- Video
उन्नाव के प्राथमिक विद्यालय से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में स्कूल की हेडमास्टर और शिक्षा मित्र के बीच देर से आने को लेकर कहासुनी हो रही है. कहासुनी के दौरान हेडमास्टर कहती हैं कि तुम्हें रजिस्टर छुने का हक नहीं है. अब इस मामले का वीडियो शिक्षामित्र ने वायरल कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षामित्र कहती हैं कि कल तुम आई नहीं थी जिसके बाद प्रधानशिक्षिका उग्र हो जाती हैं. जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो जाती है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसडीएम अंकिता शुक्ला ने संबंधित शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी है.