ईरान में हिजाब उग्र प्रदर्शन…. क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने आर्मी से आंदोलन में शामिल होने की अपील की
ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने एक नया संदेश जारी कर आंदोलन को और तेज करने की कोशिश की है। पहलवी ने इस बार सीधे तौर पर ईरानी सेना से प्रदर्शनकारियों का साथ देने की अपील की है, जिससे हालात और तनावपूर्ण होने की आशंका जताई जा रही है।
प्रदर्शनों को लेकर दावा किया जा रहा है कि अब तक 2400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। देश के कई शहरों में हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं और सुरक्षा बलों व प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।
इसी बीच निर्वासन में रह रहे रजा पहलवी ने अपने संदेश में कहा..
“मेरे देशवासियों, दुनिया ने न सिर्फ आपकी आवाज और साहस को देखा और सुना है, बल्कि अब उस पर प्रतिक्रिया भी दे रही है। आप में से कई लोगों ने शायद अब तक अमेरिका के राष्ट्रपति का संदेश भी सुन लिया होगा। मदद आ रही है। जिस तरह से आप अब तक संघर्ष करते आए हैं, उसे जारी रखें। इस शासन व्यवस्था को यह भ्रम फैलाने की अनुमति न दें कि जीवन सामान्य है।”
पहलवी के इस बयान को आंदोलन को अंतरराष्ट्रीय समर्थन दिलाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले मंगलवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में बयान देकर ईरान सरकार पर निशाना साधा था, जिसे प्रदर्शनकारियों को उकसाने वाला बयान माना गया।
