थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 27 वर्ष से लापता हिस्ट्रीशीटर का लगाया गया पता।
खवर जनपद कासगंज के थाना sidhpura से है जहा आज थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में लापता हिस्ट्रीशीटर अभि0गण के सत्यापन के क्रम में चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान दिनांक 16.03.2024 को थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर अपराधी रामकृष्ण पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमवीर निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज जोकि विगत 27 वर्ष से लापता चल रहा था तथा वर्तमान में ग्राम तारापुर थाना सहावर जनपद कासगंज में छिपकर निवास कर रहा था । जिसे आज थाना लाकर विधिक औपचारिकताएं पूर्ण कर वापस किया गया है । थाना सिढ़पुरा पुलिस का यह सराहनीय कार्य रहा है ।
लापता हिस्ट्रीशीटर अपराधी का नाम व पता
रामकृष्ण पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमवीर निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज
पुलिस टीम
प्र0नि0 राधेश्याम थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।
का0 पवन प्रताप सिंह थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।
ब्यूरो रिपोर्ट
रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़