किसी देश में एक दो कत्ल अगर हो जाएं. तो भला कहीं कोई बवाल मचता है? नहीं न. मैं मगर इस किस्से में उस घटना का जिक्र कर रहा हूं, जिसमें एक महिला के कत्ल (Honor Killing ) की घटना ने पूरे देश में ही बवाल मचा रखा है. लोग हत्यारोपियों को (Husband killed 17 year old wife in Iran) कड़ी सजा की डिमांड को लेकर गुस्से से उबल रहे हैं. देश की हुकूमत हालातों को काबू करने के लिए जूझ रही है. गुस्साए लोगों को शांत करने के लिए आनन-फानन में दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. नाराज लोग (People angry over honor killing in Iran) अब दोनो आरोपियों को उनकी इस हरकत के लिए तुरंत कठोरतम सजा और शादी के लिए लड़कियों की उम्र बढ़ाने की जिद पर अड़ गए हैं.
जिस घटना का जिक्र है उसके मुताबिक कत्ल कर डाली गई 17 साल की उम्र की लड़की शादीशुदा थी. पति और उसके ससुराल वालों को उसके चरित्र पर शक था, लिहाजा पति ने महिला की गर्दन काटकर उसका कत्ल कर डाला. वहशी कातिल बीवी का कत्ल करने भर से ही शांत नहीं हुआ. वह महिला की कटी हुई गर्दन लेकर इलाके की सड़कों पर घंटों घूमता रहा. कालित के हाथ में इंसान की कटी खून सनी गर्दन होने के चलते, उसके पास भटकने की किसी की हिम्मत नहीं हुई. देश में बवाल तब मचना शुरू हुआ जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
अवैध संबंध बनी ऑनर किलिंग की वजह
ईरान की न्यूज एजेंसी ISNA ने इस बारे में हाल ही में खबर प्रकाशित की है. घटना के मुताबिक, पुलिस द्वारा हत्यारोपी युवक को बाद में उसके बड़े भाई (कत्ल कर डाली गई महिला के जेठ) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि, 17 साल की उसकी पत्नी के गैर-मर्द के साथ अवैध संबंध थे. जिसके चलते अपनी इज्जत बचाने को उसने बीवी का कत्ल कर डाला. कत्ल के बाद महिला की कटी खून सनी गर्दन हाथ में लटका कर सड़कों पर डरावनी नुमाइश लगाने की क्या जरूरत थी?
कातिल की वाहियात दलील
इस सवाल के जवाब में आरोपी ने पुलिस को बताया कि, “यह करना जरूरी था. ताकि ईरान जैसे देश में ऐसा करने वाली अन्य महिलाओं को भी सबक मिल सके. अवैध संबंध का खामियाजा क्या होता है?” देश की बाकी महिलाओं को यह सब बताने और इस बाबत अलर्ट करने के लिए युवक बीवी की कटी हुई गर्दन लेकर सड़कों पर घूमता रहा था. खबरों के मुताबिक यह दिल दहला देने वाली घटना ईरान के दक्षिण पश्चिमी शहर अहवाज में घटी. ईरान की सुधारवादी मैग्जीन डेली साजंदगी ने भी इस बारे में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है. जिसके मुताबिक पत्रिका ने भी सवाल उठाया है कि, समाज इस तरह से कत्ल के बाद किसी महिला की कटी गर्दन.
ताकि आईंदा कोई जुर्रत न कर सके
सड़क पर घुमाने की शर्मसार करने वाली खौफनाक घटना को कैसे मंजूर कर सकते हैं? ईरान के लोग इस घटना को लेकर बवाल मचाए हुए हैं. उनका कहना है कि हुकूमत तय करे ताकि किसी और महिला के साथ ऐसा क्रूर बर्ताव आईंदा जमाने में कोई करने की जुर्रत न कर सके. ईरान की गुस्साई जनता हत्यारोपियों को तुरंत इतनी सख्त सजा की मांग पर अड़ी है. ताकि आईंदा कोई और ऐसा कदम उठाने की जुर्रत न कर सके. ईरान की नाराज जनता सिर्फ आरोपियों की गिरफ्तार भर से शांत होने को राजी नहीं है. देश की मशहूर फिल्म निर्माता ताहमिनेह मिलानी ने भी इस घटना का जिक्र अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर किया है.
इस अपराध के लिए सब जिम्मेदार
जिसके मुताबिक,”कत्ल की गई महिला गंभीर समस्या का शिकार हुई है. ऐसा नहीं होना चाहिए. इस अपराध के लिए हम सब जिम्मेदार हैं.” घटना के बाद से ही ईरान में घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं भी इस वारदात के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर उतर आई हैं. ऐसी महिलाओं के मुताबिक, जब जब देश में वे घरेलू हिंसा के खिलाफ जुबान खोलने की कोशिश करती हैं. उनका मुंह बंद करने के लिए इसी तरह (कत्ल की गई महिला/ लड़की मोना हैदरी) महिलाओं को कत्ल कर डाला जा रहा है. इतना ही नहीं कत्ल कर डाली गई शादीशुदा लड़की मोना हैदरी के साथ घटी घटना के बाद से. ईरान में लड़कियों की शादी की उम्र भी बढ़ाने की जिद जोर पकड़ती जा रही है.
12 साल की उम्र में निकाह और 17 में कत्ल
यहां उल्लेखनीय है कि छोटी उम्र में ही मोना हैदरी का महज 12 साल की उम्र में निकाह कर डाला गया. उसके बाद महज 17 साल की उम्र में ही मोना हैदरी का कत्ल करके. उसकी गर्दन को लेकर उसी का बेखौफ शौहर सड़कों पर भी घूमने की हिम्मत कर बैठा. बताना जरूरी है कि ईरान में शादी की कानून उम्र 13 साल है. जबकि मोना हैदरी की तो शादी उससे भी एक साल पहले ही यानी मात्र 12 साल की ही छोटी उम्र में कर डाली गई. जो उम्र उसके खेलने-कूदने, पढ़ने-लिखने की थी. उस उम्र में ही उसे कत्ल तक कर डाला गया. खबरों के मुताबिक कत्ल की जा चुकी मोना हैदरी के तीन साल का बेटा भी है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।