मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 7 बसें और 3 कारें टकराईं, 4 की जिंदा जलकर मौत
मथुरा जिले में मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। थाना बलदेव क्षेत्र के माइलस्टोन 127 पर 7 बसों और 3 कारों की आपस में भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद कई वाहनों में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में अब तक 4 लोगों की जलकर मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। एक चश्मदीद के अनुसार, करीब 20 एंबुलेंस की मदद से लगभग 150 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही DM और SSP समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस, फायर ब्रिगेड, NHAI और SDRF की टीमें आग बुझाने और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और राहत कार्य जारी है।
