मनोरंजन

राजीव भाटिया कैसे बने अक्षय कुमार और क्यों ली कनाडा की नागरिकता

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी एक्टिंग से लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीता है। अक्षय कुमार ने बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्में दी हैं और फैन्स से खूब वाहवाही भी लूटी है। अक्षय कुमार अपनी प्रोफेशल लाइफ के अलावा भी कई बार पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं।
जिस में उनकी सिटिजनशिप का मुद्दा भी खूब चर्चा में रहा। हालांकि अब कुछ दिनों पहले अक्षय को इंडियन सिटिजनशिप मिल गई है। लेकिन आखिर क्या वजह था कि उन्हें कनाडा की नागरिकता लेनी पड़ी थी। वहीं उन्होंने अपना नाम क्यों बदला था? आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।

क्यों ली थी कनाडा की नागरिकता
अक्षय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर सभी के साथ ये खबर शेयर की थी कि अब वो भारत के नागरिक हैं, क्योंकि इससे पहले उन्हें कई बार इसको लेकर ट्रोल किया जाता था। ऐसे में अक्सर फैन्स के मन में ये सवाल उठता था कि आखिर उन्होंने क्यों कनाडा की नागरिकता ली थी? इस बारे में हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट के दौरान अक्षय कुमार ने कहा था, ’14 फिल्मों की नाकामयाबी के बाद मैंने सोचा कि मुझे कुछ और आजमाना पड़ सकता है। कनाडा में रहने वाले मेरे एक करीबी दोस्त ने मुझे वहां आने के लिए कहा था, उसने कहा कि हम मिलकर कुछ काम करेंगे। वो भी भारतीय है और वहीं रहता है। ऐसे में मैंने वहां का पासपोर्ट ले लिया क्योंकि मुझे लगा था कि यहां मेरा करियर खत्म हो गया है, लेकिन तभी मेरी 15वीं फिल्म हिट हो गई और उसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मैं आगे बढ़ता रहा, लेकिन मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मुझे अपना पासपोर्ट बदल लेना चाहिए।’

राजीव भाटिया से बने अक्षय कुमार
अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है। किसी की सलाह पर राजीव भाटिया मॉडलिंग की राह चल पड़े थे। पहले फोटोशूट के लिए उन्हें 21 हजार का चेक मिला था, लेकिन चेक पर अपना नाम देख उन्हें अजीब सा लगा। इसके बाद राजीव ने फिल्म आज की, जिस में उनका रोल करीब 5 सेकेंड का था, जबकि लीड रोल में कुमार गौरव थे। फिल्म में कुमार गौरव का नाम अक्षय था। अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा था ,’एक दिन मुझे जाने क्या हुआ कि मैं बांद्रा (मुंबई) कोर्ट गया और अपने नाम राजीव से अक्षय कर लिया। बाकी किस्मत ही है कि उसके बाद मुझे फिल्में मिलने लगीं।’ कहा जाता है कि नाम बदलने के अगले ही दिन अक्षय को बतौर मुख्य हीरो अपनी पहली फिल्म सौगंध मिल गई थी।

Back to top button